अपने आखिरी 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी चेन्नई सुपर किंग्स - वीरेंद्र सहवाग - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने आखिरी 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी चेन्नई सुपर किंग्स – वीरेंद्र सहवाग

सहवाग की माने तो गत-चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स हार के साथ यह टूर्नामेंट खत्म नहीं करना चाहेंगे।

Virender Sehwag. (Photo by MONEY SHARMA/AFP via Getty Images)
Virender Sehwag. (Photo by MONEY SHARMA/AFP via Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में हिस्सा ले रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनको पीठ में चोट लग गई थी जिसके बाद उनको आराम करने को कहा गया है। भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग इस बात को लेकर काफी दुखी हैं कि जडेजा CSK के बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने बताया कि, उनको काफी बुरा लग रहा है जबसे जडेजा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। IPL का यह संस्करण जडेजा के लिए काफी निराशाजनक रहा है। एम एस धोनी ने IPL 2022 सीजन के शुरू होने से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रवींद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त किया गया था। कप्तानी में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और 8 मुकाबलों में टीम सिर्फ 2 में जीत दर्ज कर पाई। 8 मुकाबलों के बाद जडेजा ने कप्तानी वापस धोनी को सौंप दी।

बता दें कि, सीएसके के अब इस टूर्नामेंट में मात्र दो मुकाबले ही खेलने बचे हैं। यह दोनो लीग मुकाबले हैं। सीएसके इस संस्करण के प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है। सहवाग ने टीम के बचे हुए दो मुकाबलों को लेकर कहा कि, हम सब धोनी को जानते हैं कि वो अपनी टीम में ज्यादा परिवर्तन नहीं करते हैं। वो सिर्फ उन खिलाड़ियों को मौका देंगे जो अगले संस्करण में टीम में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इसकी उम्मीद भी बहुत कम है।

CSK का सफर इस संस्करण में काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें वो सिर्फ 4 में जीत दर्ज कर पाए हैं। सीएसके का अगला मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ है। ये मुकाबला 15 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेन्नई बनाम गुजरात मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी: वीरेंद्र सहवाग

सहवाग की माने तो गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स हार के साथ यह टूर्नामेंट खत्म नहीं करना चाहेगी। उनकी माने तो टीम अब अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में सम्मान के लिए खेलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है। गुजरात का प्रदर्शन इस संस्करण में काफी शानदार रहा है। वो लगातार मुकाबले जीत रही है। गुजरात चाहेगी कि वो ये मुकाबला जीतकर अंक तालिका में टॉप-2 पर बनी रहे। वहीं चेन्नई अपने दोनों मुकाबले जीतना चाहेगी जिससे वो अंक तालिका में सबसे नीचे ना रहे। दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से मात दी थी।

close whatsapp