साल 2008 में IPL शुरू होने के समय मैने नहीं सोचा था कि इसके मीडिया अधिकारों की कीमत में इतना उछाल देखने को मिलेगा - सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

साल 2008 में IPL शुरू होने के समय मैने नहीं सोचा था कि इसके मीडिया अधिकारों की कीमत में इतना उछाल देखने को मिलेगा – सुनील गावस्कर

साल 2023 से 2027 तक के IPL डिजिटल मीडिया प्रसारण अधिकार ने पहले के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)
Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन साल 2008 में जिस समय खेला गया था, तो उस वक्त किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि यह टी-20 लीग क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही मुकाम पर पहुंच जाएगी। अभी तक IPL के 15 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें हर सीजन के बाद इसकी लोकप्रियता में एक अलग ही इजाफा देखने को मिलता है और इसी कारण बड़े-बड़े ब्रांड्स भी इससे अपना नाम जोड़ने की पूरी कोशिश करते हैं।

हाल में ही में 15वें सीजन का सफलतापूर्वक अंत होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2023 से 2027 तक के सीजन के प्रसारण अधिकार के लिए डिजिटल बोलियां आमंत्रित की थी, जिसमें 2 दिन समाप्त होने के बाद प्रसारण नीलामी ने एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी अपने दिए बयान में कहा कि जब IPL का पहला सीजन खेला गया था तब उन्होंने भी नहीं सोचा था कि इसके मीडिया अधिकार को लेकर इतनी बड़ी बोली भविष्य में देखने को मिलेगी।

बता दें किए खबरों के अनुसार अभी तक BCCI को IPL के ब्रॉडकास्टिंग और टेलीविजन अधिकार के लिए 45,000 करोड़ रुपए की बोली मिल चुकी है। जो भारतीय उपमहाद्वीप के ब्रॉडकास्टिंग और टीवी राइट्स के लिए 44,075 करोड़ रुपए की बोली दूसरे दिन ई-ऑक्शन के लगाई जा चुकी थी। जिसको लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि, यह काफी शानदार है और मैं इसको लेकर BCCI को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लगातार प्रसारण को एक अलग स्तर पर लेकर जाने का काम किया है।

मुझे पूरी उम्मीद दर्शकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा

साल 2008 में IPL का पहला सीजन खेले जाने के बाद से अब तक कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें दूसरे दिन ई-ऑक्शन की बोली के अनुसार एक मैच के प्रसारण अधिकार की कीमत 107.5 करोड़ रुपए पहुंच चुकी थी।

IPL इस समय वर्ल्ड में सबसे अमीर क्रिकेट टूर्नामेंट बन चुका है, जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी खेलने के लिए अपना नाम शामिल करते हैं, ताकि वह भी अपने करियर को एक अलग मुकाम पर लेकर जा सके। जिसमें साल 2021 तक GQ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार IPL की मौजूदा प्रत्येक फ्रेंचाइजी की वैल्यू 64 मिलियन यूएस डॉलर के पास थी।

close whatsapp