बेन स्टोक्स के संन्यास लेने पर केविन पीटरसन ने ECB पर निकाली अपनी भड़ास
केविन पीटरसन ने ट्वीट कर बेन स्टोक्स का साथ दिया और लिखा कि, 'मैंने एक बार कहा था कि शेड्यूल बहुत ही ज्यादा बेकार है और मैं उसका सामना नहीं कर पा रहा हूं इसलिए मैंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया और ECB ने मुझे टी-20 से बैन कर दिया।'
अद्यतन - Jul 19, 2022 9:52 pm

18 जुलाई को बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी लोगों को हैरान कर दिया है। तीनों ही फॉर्मेट में बेन स्टोक्स ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। वनडे क्रिकेट से उन्होंने संन्यास लेकर सभी लोगों का तगड़ा झटका दिया है।
तमाम लोग अभी भी यही सोच रहे हैं कि आखिर क्यों बेन स्टोक्स ने संन्यास लेने का फैसला किया। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को दोषी ठहराया है और कहा है कि खिलाड़ियों के जल्दी संन्यास लेने के पीछे उन्ही का हाथ है। अब टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी वॉन का साथ देते हुए इंग्लिश मैनेजमेंट को इसी बात का दोषी ठहराया है।
केविन पीटरसन ने भी माइकल वॉन का दिया साथ
बता दें, अभी कुछ महीनों पहले ही बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने चार टेस्ट मुकाबले खेले और चारों में जीत दर्ज की। पिछले महीने ही बेन स्टोक्स 31 साल के हो गए हैं और इस समय वो अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है इसलिए तमाम लोग इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर क्यों उन्होंने इतनी जल्दी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया?
केविन पीटरसन जिनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13000 रनों से ज्यादा है उन्हें भी ECB के साथ एक कड़वे नोट पर अपने करियर को खत्म करना पड़ा था। उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट दोनों में कप्तानी की थी लेकिन ECB और मुख्य कोच पीटर मूर्स के साथ हुए विवाद के छह महीने बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
उनके और बोर्ड के बीच हमेशा से ही विवाद रहा है। उन्होंने 2012 में सभी फॉर्मेटों से संन्यास ले लिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपने फैसले को बदल दिया। एक बार फिर से उन्होंने 2014 में संन्यास लेने की घोषणा की।
ECB ने मुझे भी टी-20 से बैन कर दिया था: केविन पीटरसन
केविन पीटरसन ने ट्वीट कर बेन स्टोक्स का साथ दिया और लिखा कि, ‘मैंने एक बार कहा था कि शेड्यूल बहुत ही ज्यादा बेकार है और मैं उसका सामना नहीं कर पा रहा हूं इसलिए मैंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया और ECB ने मुझे टी-20 से बैन कर दिया।’ माइकल वॉन ने भी ECB को दोषी ठहराते हुए कहा है कि वो लोग कई फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लाए हैं जिसकी वजह से खिलाड़ियों को मजबूरन 31 साल की उम्र में संन्यास लेना पड़ रहा है।
https://twitter.com/KP24/status/1549367643265695744?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1549367643265695744%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fi-once-said-schedule-was-horrendous-and-retired-from-odis-ecb-banned-me-from-t20s-too-kevin-pietersen%2F
बता दें, चेस्टर-ली-स्ट्रीट में चल रहा इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला बेन स्टोक्स का आखिरी वनडे मुकाबला होगा। मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अब देखना होगा कि इंग्लैंड टीम यह मुकाबला जीतकर बेन स्टोक्स को यादगार विदाई दे पाती है या नहीं?