सकलैन मुश्ताक ने शेयर किया सालों पुराना किस्सा, कहा- मैने सचिन को गालियां दी तब वह मेरे पास आए और.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

सकलैन मुश्ताक ने शेयर किया सालों पुराना किस्सा, कहा- मैने सचिन को गालियां दी तब वह मेरे पास आए और….

सकलैन मुश्ताक ने कहा कि, उस मैच में जो सचिन ने मुझसे कहा वो मैं कभी नहीं भूल सकता।

Saqlain Mushtaq and sachin tendulkar (photo source :twitter)
Saqlain Mushtaq and sachin tendulkar (photo source :twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अब तक सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से दोनों देश सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में आमने-सामने होते हैं। लेकिन 90 के दशक में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच लगातार द्विपक्षीय सीरीज देखने को मिलती थी। इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है, जो सचिन तेंदुलकर से जुड़ा हुआ है।

काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद मैं थोड़ा अहंकारी हो गया था-सकलैन मुश्ताक

दरअसल पाक टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा कि, हम एक बार कनाडा गए थे। तब मैं इंग्लैंड से काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद वहां आया था। मैं युवा था और काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद मैं थोड़ा अहंकारी हो गया था। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर बहुत ही बुद्धिमान क्रिकेटर थे।

उन्होंने कहा कि, कनाडा में जब मैंने उनके खिलाफ पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और मैंने गाली का प्रयोग किया। तब जो सचिन ने मुझसे कहा वो मैं कभी नहीं भूल सकता। दरसअल जब मैंने सचिन को कुछ अपशब्द बोले तो वह मेरे पास आए और बहुत प्यार से उन्होंने मुझसे कहा कि, ‘साकी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि तुम ऐसा करोगे।’

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि, सचिन से मुझसे कहा कि मुझे तुम इस तरह के इंसान नहीं लगते थे जो इस तरह के शब्द किसी के लिए बोलोगे। मुझे लगा कि तुम बहुत ही अच्छे इंसान हो। उनकी इस बात को सुनकर मैं हैरान रह गया और अगले 3 से 4 ओवरों तक मैं उनकी कही हुई बात को ही सोचता रहा।

सकलैन मुश्ताक ने आगे कहा कि, उन्होंने मुझसे जो कहा उससे मैं इतना प्रभावित हुआ कि इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, उन्होंने अपना काम कर दिया था। वह अगले चार पांच ओवर तक एक चौका लगा दे रहे थे। मैंने भी उनकी बल्लेबाजी का सम्मान किया लेकिन जब उन्होंने क्रीज से बाहर निकल कर मुझे चौका मारा तब मैं समझ पाया कि उन्होंने मेरे दिमाग से खेला। तब यह मेरे चेहरे पर एक थप्पड़ मारने जैसे लगा। हालांकि मैच के बाद जब मैं उनसे मिला तो मैंने सचिन से कहा कि आप बहुत चालाक खिलाड़ी हैं।

close whatsapp