एशेज 2023 के पहले टेस्ट मुकाबले को जीतने के बाद टिम पेन ने पैट कमिंस को लेकर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज 2023 के पहले टेस्ट मुकाबले को जीतने के बाद टिम पेन ने पैट कमिंस को लेकर किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 28 जून से लंदन के द लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है।

Pat Cummins and Tim Paine. (Photo Source: Getty Images)
Pat Cummins and Tim Paine. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एशेज 2023 के पहले टेस्ट मुकाबले में कंगारू टीम ने मेजबान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी और 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। एजबेस्टन में खेले गए इस पहले टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों की जरूरत थी और उनके कुल 7 विकेट बाकी थे। हालांकि बारिश होने की वजह से मैच को थोड़ा देरी में शुरू करना पड़ा।

पहले ऑस्ट्रेलिया को यह टारगेट 90 ओवर में बनाना था लेकिन बारिश होने की वजह से उन्हें सिर्फ 67 ओवर मिले। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने 44* रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने इस बात का खुलासा किया कि जब उनकी टीम के 8 विकेट गिर गए थे तब उन्होंने सोचा कि अब सो जाना चाहिए क्योंकि वो इंग्लैंड को जीतते हुए नहीं देख सकते थे। हालांकि इसके बाद पैट कमिंस का साथ नाथन लियोन ने काफी अच्छी तरह से दिया और दोनों के बीच 55 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई। नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 16* रन बनाए।

SEN पॉडकास्ट ‘Whateley’ में बात करते हुए टिम पेन ने कहा कि, ‘मैच खत्म होने के बाद मैंने पैट कमिंस को मैसेज किया और कहा कि हमने बदला ले लिया है। 4 साल पहले हेडिंग्ले में हमें इंग्लैंड ने 1 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। सुबह के 4 बजे मैं अपने सोफे पर बैठा हुआ था। सच बताऊं तो जब एलेक्स कैरी आउट हुए और नाथन लियोन बल्लेबाजी करने आए तब मैंने सोचा कि अब मुझे सो जाना चाहिए क्योंकि मैं इंग्लिश टीम को जीतते हुए नहीं देख सकता था।’

पैट कमिंस और नाथन लियोन के बीच बहुत ही शानदार साझेदारी हुई: टिम पेन

टिम पेन ने आगे कहा कि, ‘क्या साझेदारी हुई थी, दोनों काफी अनुभवी क्रिकेटर्स हैं और मैच विनर भी। यह टेस्ट मैच देखने लायक था और दोनों टीमों ने इस में अच्छा प्रदर्शन किया।’

अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 28 जून से लंदन के द लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है। देखना यह होता है कि कैसे मेजबान टीम इस दूसरे टेस्ट में वापसी करती है।

close whatsapp