पंजाब किंग्स के सह मलिक नेस वाडिया ने बताया कितने करोड़ रुपए मेंं बिक सकती है दो नई IPL टीमें - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब किंग्स के सह मलिक नेस वाडिया ने बताया कितने करोड़ रुपए मेंं बिक सकती है दो नई IPL टीमें

आईपीएल के अगले यानी 15वें सीजन से 10 टीमें लेगी हिस्सा।

Ness Wadia
Ness Wadia. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ दिनों पहले ये ऐलान किया था कि आईपीएल के 15वें सीजन में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही बोर्ड ने ये भी साफ कर दिया था कि दोनों नई टीमें भारत के उत्तरी हिस्से से होंगी। वहीं, कुछ दिन पहले BCCI ने बताया था कि 25 अक्टूबर तक इन नई टीमों का ऐलान कर दिया जाएगा, साथ ही बोर्ड टीम खरीदने के अनुमति उसी कंपनी को देगी जिसका वार्षिक टर्नओवर 2000 करोड़ रुपए से अधिक होगा।

इसी को लेकर पंजाब किंग्स के सह मलिक नेस वाडिया का मानना है कि दोनों नई IPL टीम इस बार 3,000 करोड़ से लेकर 3,500 करोड़ रुपए में बिक सकती है। वाडिया ने साथ में ये भी कहा कि वो दोनों नई टीमों का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं।

दो नई टीमों के आने से आईपीएल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा: नेस वाडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए नेस वाडिया ने कहा कि “मैं दो नई टीमों के आने को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि यह लीग को एक नई दिशा प्रदान करेगी। इससे दर्शकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और यह आईपीएल को और भी मजबूत करेगा, जो पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है।”

नेस वाडिया ने अपनी बातचीत में आगे कहा, मुझे लगता है कि दो टीमों के आने से ना सिर्फ क्रिकेटरों को बल्कि कोचिंग स्टाफ और मालिकों को फायदा होगा। आर्थिक रूप से ये उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा जो IPL में हिस्सा लेंगे। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और सबसे महत्वपूर्ण बात इससे आईपीएल में और भी मुकाबले देखने को मिलेंगे जिससे फैंस को और भी क्रिकेट देखने को मिलेगा।

पहले भी कुछ टीमें बन चुकी हैं आईपीएल का हिस्सा

इससे पहले भी आईपीएल में नई टीमें आ चुकी हैं, जब 2011 के आईपीएल सीजन में सहारा पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स केरला की टीमों को शामिल किया गया था। हालांकि, दोनों टीमें अधिक समय तक आईपीएल में नहीं रह पाईं, जहां कोच्चि की टीम एक साल खेलकर आईपीएल से बाहर हो गई, वहीं पुणे वॉरियर्स को 2013 में आईपीएल से हटाया गया।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए निलंबित करने के बाद 2016 और 2017 के लिए गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को लीग में शामिल किया गया था और दोनों टीम दो साल तक इस लीग का हिस्सा थीं।

close whatsapp