मार्कस स्टोइनिस ने बताया भारत के खिलाफ पहले वनडे में कहां हुई ऑस्ट्रेलिया से चूक
मिचेल मार्श ने 65 गेंदों में 81 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी।
अद्यतन - मार्च 18, 2023 4:59 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में उनकी टीम की पांच विकेट की हार के पीछे के कारणों पर बात की।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद स्टोइनिस ने खुलासा किया कि मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को जिस तरह की शुरुआत दिलाई थी, उससे शायद उनकी टीम बहक गई थी। स्टार ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को केएल राहुल की तरह ही बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।
हम परिस्थितियों का सही से आकलन नहीं कर पाए: मार्कस स्टोइनिस
आपको बता दें, मिचेल मार्श ने 65 गेंदों में 81 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी और ऐसा लगा रहा था कि मेहमान टीम कम से कम 280 रन बनाएगी, लेकिन मोहम्मद शमी ने जोश इंगलिस, कैमरन ग्रीन और स्टोइनिस के विकेट लेकर उनके मध्य क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। नतीजन ऑस्ट्रेलिया टीम 188 रनों पर सिमट गई, जिस लक्ष्य को टीम इंडिया ने केएल राहुल की नाबाद 75 रनों की पारी के बदौलत 40 ओवरों के अंदर ही हासिल कर लिया।
मार्कस स्टोइनिस ने cricket.com.au के हवाले से कहा: ‘मुझे लगता है हम मिचेल मार्श की बल्लेबाजी देखकर शायद बहक गए होंगे और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की बेहद शानदार तरीके से पिटाई की, जिसे देखकर लग रहा था कि स्कोर आवश्यकता से अधिक होना चाहिए। विकेट थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए सपोर्ट था। हमें अपनी तकनीकों के साथ थोड़ा बेहतर होना होगा और यह पता लगाना होगा कि हम इस तरह की पिच पर कैसे खेल सकते हैं।
मुझे केएल राहुल की बल्लेबाजी का तरीका और ब्लूप्रिंट सही लग रहा था। हम परिस्थितियों का सही से आकलन नहीं कर पाए और हमने पर्याप्त स्कोर नहीं किया। हम आठ बल्लेबाजों के साथ खेलते हुए कुछ अलग संयोजनों के साथ प्रयोग कर रहे हैं। अगर हम आठ बल्लेबाजों के साथ खेलने जा रहे हैं, तो भी हमें 35वें ओवर तक या जो भी हो, एक निश्चित तरीके से खेलने की जरूरत है, और फिर समय आने पर हमारे बैक-एंड के पावर हिटर्स हावी हो सकते हैं।’