पाक गेंदबाज नसीम शाह ने सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी, कहा- मेरे डेब्यू से एक दिन पहले मां का निधन हो गया था - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाक गेंदबाज नसीम शाह ने सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी, कहा- मेरे डेब्यू से एक दिन पहले मां का निधन हो गया था

नसीम ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।

Naseem Shah
Naseem Shah. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे, तो इसका खामियाज पाकिस्तान को मैच हार कर भुगतना पड़ा। साल 2019 में अपने डेब्यू के बाद बहुत ही कम समय में ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों फाॅर्मेट में डेब्यू किया है।

लेकिन इस समय वह पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी के एक प्रमुख गेंदबाज बने हुए है। इसके अलावा उन्होंने टी-20 विश्व कप 2022 में भी पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी की थी।

तो अब वहीं दूसरी तरफ नसीम शाह ने अपने जीवन की एक दर्द भरी कहानी सुनाई है। बता दें कि इस कहानी के बारे में सुनकर हर किसी का दिल पिघल जाएगा। बता दें कि मात्र 16 साल की उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डेब्यू करने वाले नसीम ने अपने डेब्यू से एक दिन पहले ही अपनी मां को खो दिया था।

नसीम शाह की दर्द भरी कहानी

बता दें कि स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के लिए नासिर हुसैन के साथ एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए नसीम शाह ने बड़ा बयान दिया है। नसीम ने कहा, मैं अपनी मां से बहुत जुड़ा हुआ था। जब मैं 12 साल का था, तब मैंने क्रिकेट की वजह से घर छोड़ दिया था। मैं लाहौर शिफ्ट हो गया।

नसीम ने आगे कहा, जब मेरे डेब्यू की बारी आई तो उन्होंने एक दिन पहले मुझे फोन किया और मैंने उनसे कहा कल मेरा डेब्यू है। हालांकि वह क्रिकेट नहीं देखती थी और उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं थी। लेकिन फिर भी मैंने उनसे कहा, आपको कल का मैच देखना चाहिए, क्योंकि मैं खेल रहा हूं, मैं टीवी पर लाइव दिखूंगा।

वह बहुत खुश थी, उन्होंने कहा कि वह मैच देखने के लिए लाहौर आएंगी। लेकिन इसके बाद जब मैं अगले दिन उठा, तो मैनेजमेंट मेरे पास आया और उन्होंने कहा तुम्हारी माँ का निधन हो गया है।

नसीम शाह ने आगे इंटरव्यू में कहा, मैंने उस समय 6 से 8 महीने काफी संघर्ष किया, आपके अंदर क्या चल रहा है इसके बारे में किसी को कोई परवाह नहीं है। उस समय मेरे पास ढेर सारी दवाइयां हुआ करती थी, मुझे हर जगह मां ही दिखती थी। मैं उनके बारे में बहुत सोचता था। मुझे उस दौरान काफी चोटें भी लगी थी, यह कठिन समय था। हालांकि मैंने इससे सीखा और अब मैं मजबूत हूँ।

close whatsapp