"जसप्रीत बुमराह को पहले ओवर में बाबर-रिजवान को..."- IND vs PAK मैच से पहले श्रीसंत का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

“जसप्रीत बुमराह को पहले ओवर में बाबर-रिजवान को…”- IND vs PAK मैच से पहले श्रीसंत का बड़ा बयान

मुझे लगता है कि अगर हमें पावरप्ले में विकेट नहीं मिले तो पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला काफी कड़ा होगा- एस श्रीसंत

Jasprit Bumrah & S Sreesanth (Photo Source: X/Twitter)
Jasprit Bumrah & S Sreesanth (Photo Source: X/Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने कैंपेन की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। जिसके बाद टीम 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान का सामना करेगी। पूरा क्रिकेट जगत इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।

इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस. श्रीसंत ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जसप्रीत बुमराह से खास गुजारिश की है। श्रीसंत का कहना है कि बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ पारी का पहला ओवर डालना चाहिए। और बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर में ही भारत को विकेट लेना होगा- श्रीसंत

भारत-पाकिस्तान के बीच मेगा क्लैश से पहले एस. श्रीसंत का कहना है पाकिस्तान के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज अगर ज्यादा समय तक क्रीज पर समत बिताते हैं, तो भारत के लिए चुनौतियां खड़ी हो सकती है। इसलिए जसप्रीत बुमराह को पावरप्ले में गेंदबाजी कर अटैक करना होगा।

श्रीसंत ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘यह देखने लायक होगा कि नई गेंद कौन डाल रहा है। अगर अर्शदीप पहला ओवर फेंकते हैं तो उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है, हमने उनकी कमजोरी पहले भी देखी है। जब वे अटैक करना शुरू करते हैं, अगर वे रन नहीं रोकते हैं, तो वे कई गेंदबाजों पर दबाव डाल देते हैं। मुझे लगता है कि अगर हमें पावरप्ले में विकेट नहीं मिले तो पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला काफी कड़ा होगा। मुझे लगता है कि 9 जून को भारत को पहले ओवर में एक विकेट लेने की जरूरत है।’ 

श्रीसंत ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बुमराह पहला ओवर डालें। हमने सुना है कि नई गेंद से गेंदबाजी कौन करेगा, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप बुमराह को देख रहे हैं, तो कृपया पहले रिजवान और बाबर को आउट करें।’ 

भारत की तेज गेंदबाजी अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह है। जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले उतने ज्यादा घातक फॉर्म में नहीं दिखे हैं। आईपीएल 2024 में सिराज और अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

 

close whatsapp