Zim Afro T10 में तूफानी बल्लेबाजी के बाद यूसुफ पठान ने बेटे के लिए कही दिल छू लेने वाली बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

Zim Afro T10 में तूफानी बल्लेबाजी के बाद यूसुफ पठान ने बेटे के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

यूसुफ पठान ने कहा मैं चाहता हूं कि वह अपने पिता पर गर्व महसूस करे।

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

यूसुफ पठान जिम एफ्रो टी-10 लीग में अपने बल्ले से कहर बरपाए हुए हैं। उन्होंने जोबर्ग बफेलोज की ओर से खेलते हुए टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर में डरबन कलंदर्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी। यूसुफ ने केवल 26 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए।

डरबन कलंदर्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलने के बाद यूसुफ पठान ने कहा कि, मैं पहली बार टी-10 लीग में खेल रहा हूं। जब आप 140 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप कुछ भी नहीं सोचते हैं। आप जानते हैं कि शांत रहना होगा और बड़े हिट लगाने होंगे। निश्चित रूप से यह पारी मेरे स्पेशल परफॉर्मेंस में से एक है।

मैं चाहता हूं कि वह अपने पिता पर गर्व करे- यूसुफ पठान

उन्होंने कहा, यह स्पेशल मोमेंट था। इसके अलावा यह अद्भुत था, क्योंकि मेरा बेटा रॉयल बॉक्स में बैठा था और मैं चाहता था कि वह इस स्पेशल मोमेंट को देखे। और मैं चाहता हूं कि वह अपने पिता पर गर्व करे। मुझे उम्मीद है कि एक दिन इन पलों को देखने से वह प्रेरित होगा और भारत के लिए खेलेगा।

उन्होंने जोबर्ग बफेलोज के साथी खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, मैंने जिम्बाब्वे के इन युवा खिलाड़ियों से बात की और उन्हें हर समय सीखने की सलाह दी। हमने छोटी से छोटी और साधारण चीजें भी बेहतर तरीके से की। सब ने अपने रोल अच्छे से निभाए। मैं इन युवा खिलाड़ियों से खुश हूं। यह बड़ा टूर्नामेंट है और जब आप योगदान देते हैं तो यह उनके करियर के लिए अच्छा संकेत है।

बता दें कि जिम एफ्रो टी-10 लीग के फाइनल में शनिवार को एक बार फिर जोबर्ग बफेलोज और डरबन कलंदर्स आमने-सामने होंगे। डरबन कलंदर्स ने दूसरे क्वालीफायर में हरारे हरिकेन्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें- Ashes 2023: स्टीव स्मिथ के रन आउट बवाल पर रविचंद्रन अश्विन ने नितिन मेनन का किया सपोर्ट

close whatsapp