Ashes 2023: स्टीव स्मिथ के रन आउट बवाल पर रविचंद्रन अश्विन ने नितिन मेनन का किया सपोर्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: स्टीव स्मिथ के रन आउट बवाल पर रविचंद्रन अश्विन ने नितिन मेनन का किया सपोर्ट

स्टीव स्मिथ ने जीवनदान का फायदा उठाया और 71 रनों की पारी खेली।

Ravichandran Ashwin and Steve Smith (Image Credit- Twitter)
Ravichandran Ashwin and Steve Smith (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें एशेज (Ashes) टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ को अंपायर नितिन मेनन द्वारा नॉटआउट दिए जाने के बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नितिन मेनन के फैसले से इंग्लैंड की पूरी टीम हैरान थी। वहीं अब इस मामले पर भारतीय स्टार स्पिनर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रविचंद्रन अश्विन ने ओवल टेस्ट में स्टीव स्मिथ को नॉट आउट देने के फैसले के लिए थर्ड अंपायर नितिन मेनन का सपोर्ट किया है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 78वें ओवर में स्टीव स्मिथ ने दो रन लेना चाहा। लेकिन सब्सीट्यूट फील्डर जॉर्ज एलहम ने तेजी दिखाई और सीधे विकेटकीपर बेयरस्टो को थ्रो किया। बेयरस्टो ने जब गिल्लियां बिखेरी तो उस वक्त स्मिथ क्रीज से बाहर नजर आए। इसके बाद थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के हक में फैसला सुनाया।

अश्विन ने सपोर्ट में किया ट्वीट

मेनन की इस फैसले की इंग्लिश फैन्स ने जमकर आलोचना की, लेकिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंपायर के फैसले को सही बताया है और उसका समर्थन किया है। अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एशेज और सब्सीट्यूट फील्डर के साथ क्या हुआ? सही निर्णय लेने के लिए नितिन मेनन की सराहना करनी होगी।’

 

बहरहाल, स्टीव स्मिथ ने जीवनदान का फायदा उठाया और 71 रनों की पारी खेली। मैच की बात करें तो इंग्लैंड पहले दिन 283 रनों पर सिमट गया। इसके जवाब में पैट कमिंस की टीम एक समय 151 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी।

स्टीव स्मिथ के रन-आउट की घटना जब हुई तब ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 193/7 था। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों टॉड मर्फी और कमिंस ने अहम पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 295 तक पहुंचाया। मेहमान टीम ने इंग्लैंड के ऊपर 12 रनों की बढ़त बनाई है। अब देखना है कि ऑस्ट्रेलिया यहां से सीरीज अपने नाम करता है या मेजबान टीम बराबरी कर लेती है।

यह भी पढ़ें- Ashes 2023: माइकल वॉन ने फिर दिया विवादित बयान, ऑस्ट्रेलियाई टीम को बताया डरपोक!

close whatsapp