शेफाली वर्मा की तूफानी पारी की मुरीद हुई मैग लैनिंग, कहा- यह अब तक की बेहतरीन पारियों में से एक - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेफाली वर्मा की तूफानी पारी की मुरीद हुई मैग लैनिंग, कहा- यह अब तक की बेहतरीन पारियों में से एक

मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात के खिलाफ दर्ज की एकतरफा जीत।

Meg Lanning Shefali verma (photo source:twitter)
Meg Lanning Shefali verma (photo source:twitter)

महिला प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त पारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने भी गुजरात जायंट्स के खिलाफ गजब की तूफानी पारी खेली। बता दें मरिजेन कैप की घातक गेंदबाजी के बाद, शेफाली वर्मा के तूफानी अर्धशतक के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने WPL के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को दस विकेट से मात दी।

बता दें गुजरात जायंट्स के 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेफाली वर्मा ने महज 19 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 28 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली , जिसमें 5 छक्के और 10 चौके शामिल हैं। वहीं दूसरे छोर से कप्तान मैग लैनिंग ने उनका बखूबी साथ दिया। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।

यह मेरे द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारी में से एक है-मैग लैनिंग

बता दें मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला महज 7.1 ओवर में ही जीत लिया। दरअसल ये WPL की बड़ी जीत में से भी एक है। वहीं शेफाली वर्मा के इस शानदार पारी की तारीफ मैग लैनिंग ने की है। उन्होंने कहा कि उसे (शेफाली वर्मा) इस तरह से खेलते देखना वाकई शानदार था।

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग ने कहा कि, यह मेरे द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारी में से एक है। उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मैं दूसरे छोर से सिर्फ चीयरलीडिंग का काम कर रही थी। हमें बस यह सुनिश्चित करना था कि हमें क्या करना है।

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने उससे कहा कि स्थिर रहें और गेंद को सीधा मारें। उसने काफी अच्छे शॉट्स लगाए। मुझे नहीं लगता है कि उससे बेहतर कोई यह कर सकता था। वहीं मैग लैनिंग ने मरिजैन कैप के प्रदर्शन पर कहा कि, कैप इस तरह के विकेट पर बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। उसने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे उसकी गेंदबाजी देखना बहुत पसंद है। हालांकि महिला प्रीमियर लीग में वह अपने अब तक के प्रदर्शन से निराश थी।

close whatsapp