‘मैं कभी नहीं रुकूंगा’, पाकिस्तानी पत्रकार के रिएक्शन पर इयान बिशप का आया सीधा जवाब
पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
अद्यतन - Feb 10, 2024 1:18 pm

साउथ अफ्रीका में चल रहा अंडर-19 वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप को युवाओं को बढ़ावा देने के लिए उनकी आलोचना की गई है।
दरअसल, इयान बिशप ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना चौथा विकेट लेने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा को ‘सुपरस्टार’ कहा था। लेकिन पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार वहीद खान ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। इसका जवाब देते हुए बिशप ने कहा कि वह युवाओं प्रेरित करना बंद नहीं कर सकते।
उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “जब मैंने पहली बार फिल सिमंस के साथ मार्शल, गार्नर और बाद में होल्डिंग के खिलाफ सीनियर क्रिकेट खेला था, तब मैं एक महत्वाकांक्षाहीन, भटकता हुआ युवा था। मैंने सुना है कि उन्होंने मेरे खेल के बारे में अच्छी बातें कही हैं। इससे मुझे खुद पर विश्वास करने की प्रेरणा मिली। मैं इसे दूसरों तक पहुंचाना कभी बंद नहीं करूंगा।”
@waheedkhan I was an ambitionless, drifting teenager when I first played senior cricket with Phil Simmons, against Marshall, Garner & later, Holding. I heard they’d said nice things about my game. That inspired me to believe in myself. I’ll never stop passing that on to others.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) February 9, 2024
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा पाकिस्तान
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में कंगारू टीम ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटाया। हालांकि, साद बेग की अगुवाई वाली टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज टॉम स्ट्राकर ने छह विकेट लिए, जिससे उन्हें फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिली। इससे पहले भारत ने पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया। अब रविवार, 11 फरवरी को बेनोनी में होने वाले फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा।