World Cup 2023 को लेकर Yuvraj Singh का बड़ा दावा, कहा- सेमीफाइनल में ये पांच टीमें....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 को लेकर Yuvraj Singh का बड़ा दावा, कहा- सेमीफाइनल में ये पांच टीमें…….

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि, जाहिर तौर पर भारत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में होंगे। लेकिन मैं पांच टीमें चुनूंगा क्योंकि विश्व कप में हमेशा उलटफेर होता रहता है।

Yuvraj Singh. (Photo by Boris Streubel/Getty Images for Laureus)
Yuvraj Singh. (Photo by Boris Streubel/Getty Images for Laureus)

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे रहने वाली पांच टीमों का चयन किया है।

उनका मानना है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के पास भी अंतिम चार में जगह बनाने का अच्छा मौका है। साथ ही उन्होंने बताया कि, कैसे प्रोटियाज़ कई मौकों पर खिताब जीतने के करीब आए लेकिन विश्व कप नहीं जीत सके।

जाहिर तौर पर भारत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में होंगे

The Week से बातचीत करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि, जाहिर तौर पर भारत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में होंगे। लेकिन मैं पांच टीमें चुनूंगा क्योंकि विश्व कप में हमेशा उलटफेर होता रहता है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका भी है। उन्हें सफेद गेंद की ट्रॉफी चाहिए। उनके लिए और टीम इंडिया के लिए।

साथ ही युवी ने इस समय दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों के बारे में भी बात की और कहा कि, चारों ओर बहुत सारे ऑलराउंडर हैं। मिशेल मार्श, रवींद्र जड़ेजा। लेकिन मुझे लगता है कि, बेन स्टोक्स इस समय नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। इंग्लैंड उन्हें विश्व कप के लिए वापस लेकर आया है।

वहीं युवराज सिंह ने कहा कि, लोगों को रोहित और विराट के लिए विश्व कप जीतने के लिए जोर लगाने की जरूरत है क्योंकि आप उन्हें दूसरे विश्व कप में नहीं देख पाएंगे। सचिन के साथ मेरा रिश्ता बहुत खास था। मैं उस वक्त ऐसा कह रहा था कि, मैं उनके लिए और टीम इंडिया के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने जा रहा हूं। भारत ने 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है इसलिए अब दबाव होगा।

यहां पढ़ें: टीम इंडिया है गुवाहटी में, लेकिन Shreyas Iyer हैदराबाद में कर रहे है अंपायरिंग! वायरल तस्वीर में हुआ खुलासा

close whatsapp