"मैं किसी की Insult करना पसंद करता हूं..."- Shreyas Iyer ने अपने 'Love Language' को लेकर किया खुलासा

“मैं किसी की Insult करना पसंद करता हूं…”- श्रेयस अय्यर ने अपने ‘Love Language’ को लेकर किया खुलासा

श्रेयस अय्यर का कहना है कि उनका लव लैंग्वेज किसी की 'Insult' करना है।

Shreyas Iyer (Photo Source: Shreyas Iyer/Instagram)
Shreyas Iyer (Photo Source: Shreyas Iyer/Instagram)

आईपीएल 2024 में भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस मैदान में अपने खेल के अलावा गुड लुक्स, ड्रेसिंग स्टाइल और सोशल मीडिया एक्टिविटी के चलते फैंस  के बीच खूब सुर्खियां बटोरते हैं।

फीमेल फैंस श्रेयस अय्यर की डेटिंग लाइफ के बारे में भी जानने के लिए काफी उत्सुक रहती है। लेकिन अय्यर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर फीमेल फैंस शॉक हो सकती है।

Shreyas Iyer का प्यार जताने का तरीका है थोड़ा अलग

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उनके ‘Love Language’ के बारे में पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए लव लैंग्वेज किसी की ‘Insult’ करना है। यानि की श्रेयस अय्यर के प्यार जताने का तरीका टांग खिंचाई करना और मजे लेना है।

श्रेयस अय्यर ने पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, ‘जब भी मैं किसी से करीब से प्यार करता हूं तो मुझे उनके साथ मस्ती-मजाक करना अच्छा लगता है, मैं ‘Insult’ नहीं कहूंगा बल्कि मजाक करना कहूंगा, यह मेरे लिए किसी को प्यार जताने का एक तरीका है और दूसरा तरीका गिफ्ट देना है, मुझे गिफ्ट वाली चीजें पसंद हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rise with Nihar (@risewithnihar)

आईपीएल 2024 में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्ले से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में अब तक 35.00 के औसत और 122.81 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। इस सीजन में अब तक श्रेयस के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स 6 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। टीम को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। KKR अगला मुकाबला 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी। RCB के खिलाफ टीम शानदार वापसी करना चाहेगी।

close whatsapp