ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नें गंवा दिया अपना पहला स्थान तो हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नें गंवा दिया अपना पहला स्थान तो हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में मिली जीत के बाद ऋषभ पंत जिन्होंने इस मुकाबले में 125 रन की नाबाद महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली थी वो अब 52वें पायदान पर आ चुके हैं जबकि हार्दिक पांड्या 50 से 42वें पायदान पर पहुंच चुके हैं।

Team India in second ODI against England. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Team India in second ODI against England. (Photo Source: Twitter/BCCI)

19 जुलाई को चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 62 रनों से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मुकाबले के हीरो रहे दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज रीस वेन डेर डुसेन जिन्होंने 117 गेंदों में 134 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। इस पारी को खेलने के बाद अब वो ICC पुरुष वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। इस पारी से पहले वो छठवें स्थान पर थे।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्क्रम ने भी इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 77 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। अब वो वनडे रैंकिंग में 61वें पायदान पर पहुंच चुके हैं वहीं ओपनर जानेमन मलान 35वें पायदान पर आ चुके हैं। डेविड मिलर 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजों में एनरिख नॉर्खिया ICC पुरुष गेंदबाजी रैंकिंग में 61वें स्थान पर आ गए हैं।

इंग्लैंड के लिए धाकड़ ओपनर जेसन रॉय को एक स्थान का इजाफा हुआ है और वो 16वें पायदान पर आ चुके हैं। डेविड विली गेंदबाजों की लिस्ट में 35वें स्थान पर आ चुके हैं।

ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की रैंकिंग में भी हुआ बड़ा इजाफ़ा

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में मिली जीत के बाद ऋषभ पंत जिन्होंने इस मुकाबले में 125 रन की नाबाद महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली थी वो अब 52वें पायदान पर आ चुके हैं जबकि हार्दिक पांड्या 50 से 42वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भी हार्दिक पंड्या 70वें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि युजवेंद्र चहल 16वीं रैंकिंग पर आ चुके हैं।

इनके अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के तमीम इकबाल 17वें पायदान पर और लिटन दास 30वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन 35वें, स्कॉटलैंड के कैलम मैक्लोड 48वें और नामीबिया के गेरहार्ड इरमास 86वें पायदान पर आ चुके हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर है वही दूसरे स्थान पर भारत के जसप्रीत बुमराह है। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी तीसरे पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर 23वें पायदान पर पहुंच चुके है जबकि नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने 33वें पायदान पर पहुंच चुके हैं।

close whatsapp