ICC ने मार्च 2022 प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट होने वाले खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने मार्च 2022 प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट होने वाले खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान

महिला खिलाड़ियों में एक्लेस्टोन, हेंस और वॉल्वार्ट को नॉमिनेट किया गया है।

Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मार्च 2022 महीने में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर प्लेयर ऑफ मंथ के लिए नॉमिनेट होने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया है। इस बार पुरुष कैटेगिरी में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम, वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को जगह मिली है।

जिन्होंने मार्च के महीने में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ना सिर्फ टीम की जीत में योगदान दिया बल्कि सभी को प्रभावित भी करने का काम किया। वहीं महिला खिलाड़ियों के नॉमिनेशन को लेकर बात की जाए तो उसमें ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में खेल रही इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन, ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन के नाम से पहचानी जाने वाली राचेल हेंस और साउथ अफ्रीका की लौरा वॉल्वार्ट का नाम शामिल है।

पुरुष खिलाड़ियों में इनको मिली जगह

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ 2022 में मार्च के महीने में नॉमिनेट होने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का नंबर पहले स्थान पर आता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भले ही उनकी टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन बाबर के बल्ले से शानदार 390 रन देखने को मिली थे, जिसमें कराची टेस्ट मैच में 196 रनों की पारी भी शामिल है। इसके अलावा बाबर ने महीने के अंत में खेले गए 2 वनडे मैचों में से एक में अर्धशतक जबकि दूसरे में 114 रनों की पारी खेली थी।

वहीं दूसरे खिलाड़ी के तौर पर वेस्टइंडीज टीम के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को जगह मिली है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 85.25 के औसत से कुल 341 रन बनाए हैं। जिससे उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल हुई। इस सीरीज के दौरान ब्रैथवेट के बल्ले से 489 गेंदों में 160 रनों की मैराथन पारी भी देखने को मिली थी।

जबकि इस बार तीसरे खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को जगह मिली है, जिन्होंने पाकिस्तान के दौरे पर अपनी टीम को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पैट कमिंस ने लाहौर में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

महिला खिलाड़ियों में इनको मिली जगह

महिला खिलाड़ियों के नॉमिनेशन को लेकर बात की जाए उसमें इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लस्टोन का नाम सबसे पहले आता है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। जिसमें मार्च के महीने में सोफी ने 12.85 के औसत से कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे, इसमें सेमी-फाइनल मैच के दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

दूसरी खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज राचेल हेंस को नॉमिनेट किया गया है, जिन्होंने अपनी टीम को ICC महिला वनडे वर्ल्ड में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। राचेल के बल्ले से मार्च महीने में 61.28 के औसत से कुल 429 रन देखने को मिले थे। जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 130 रनों की पारी और वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमी-फाइनल में खेली गई 85 रनों की पारी सबसे अहम थी।

तीसरे खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका की लौरा वॉल्वार्ट को जगह मिली है, जिनके शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में सेमी-फाइनल तक का सफर तय किया था। लौरा के बल्ले से 54.22 के औसत से 433 रनों की पारी देखने को मिली थी, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

close whatsapp