Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 17 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Pic Source-Twitter)
(Pic Source-Twitter)

1) जय शाह ने अब लेटर लिख कर दी ईशान किशन को चेतावनी, कहा- रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर…..

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को टॉप क्रिकेटरों – केंद्रीय अनुबंधित और साथ ही भारत ए के लिए खेलने वाले प्लेयर्स को पत्र लिखकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए “महत्वपूर्ण मानदंड” बना हुआ है और जो क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेगा उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IND vs ENG 2024: राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, जानिए क्यों?

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड इस समय राजकोट में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। इस भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड पहने हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक खास कारण से इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IND vs ENG 2024: टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका, पारिवारिक इमरजेंसी के कारण राजकोट टेस्ट छोड़ घर के लिए रवाना हुए आर अश्विन

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफस्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इस समय राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आर अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने और साथ ही 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। (पढ़ें पूरी खबर)

4) T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले चोटिल हुआ ऑस्ट्रेलिया का स्टार ऑलराउंडर, IPL से भी हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। CODE Sports की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की अंतिम सीरीज के लिए उभरते हुए ऑलराउंडर एरोन हार्डी को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) अनुभवी भारतीय क्रिकेटर Manoj Tiwary ने की क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा, धोनी के थे खास

Manoj Tiwary retirement: अनुभवी भारतीय क्रिकेट मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने आज 17 फरवरी को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। तो वहीं उन्होंने अपने 10 साल से ज्यादा लंबे चले करियर के विराम पर क्रिकेट फैंस का धन्यवाद भी किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने बनाया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बने

भारत और इंग्लैंड की टीमें राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई। इस बीच रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह भारतीय सरजमीं पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) WPL 2024 Ticket Booking Online: महिला प्रीमियर लीग टिकट बुकिंग तारीख, कीमत, ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग डिटेल्स और स्टेडियम Availability

WPL 2024 Ticket Booking Online: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस बार लीग बैंगलोर और दिल्ली में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के लीग स्टेज राउंड 13 मार्च तक खेले जाएंगे। लीग स्टेज राउंड के अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल खेलेगी। वहीं नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

8) डूबते इंटरनेशनल करियर के बीच, ईशान किशन ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी

इस समय इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से ज्यादा बात ईशान किशन की हो रही है, जहां ये खिलाड़ी ना जाने कौनसी धुन में है और अपना ही इंटरनेशनल करियर खराब करने में लगा है। आए दिन कोई ना कोई नई खबर आ ही जाती है ईशान से जुड़ी है, लेकिन ये खिलाड़ी सोशल मीडिया से गायब है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) धोनी की झलक होती है सबसे अलग, बिना चेहरा दिखाए भी वायरल हो जाता है माही का वीडियो

बस अब और कुछ दिनों का इंतजार है, उसके बाद फैन्स को धोनी मैदान पर एक बार फिर से खेलते हुए दिख जाएंगे। जहां एक बार फिर से माही CSK की कमान संभालेंगे IPL 2024 में और उसे लेकर वो कड़ी तैयारी कर रहे हैं। इस बीच CSK टीम के कप्तान से जुड़े रोज नए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10) IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी! तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे आर अश्विन

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। अब वो इस मैच के लिए टीम में वापस आएंगे या नहीं इसको लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। (पढ़ें पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp