इन खिलाड़ियों को ICC ने मई 2023 के लिए खिलाड़ी ऑफ द मंथ नॉमिनी में शामिल किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन खिलाड़ियों को ICC ने मई 2023 के लिए खिलाड़ी ऑफ द मंथ नॉमिनी में शामिल किया

पुरुषों की लिस्ट में बात की जाए तो बाबर आजम, नजमुल हुसैन शान्तो और हैरी टेक्टर को प्लेयर ऑफ द मंथ (मई महीने) के लिए चुना गया है।

Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज यानी 6 मई को मई महीने के पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए खिलाड़ियों की घोषणा की है। बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हर महीने इस अवार्ड के लिए उन खिलाड़ियों को चुनता है जिन्होंने उस महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया हो।

पुरुषों की लिस्ट में बात की जाए तो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम, बांग्लादेश के शानदार बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो और आयरलैंड के युवा खिलाड़ी हैरी टेक्टर को प्लेयर ऑफ द मंथ (मई महीने) के लिए चुना गया है।

महिला क्रिकेट की बात की जाए तो इसमें श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू, श्रीलंका की हर्षिता माधवी और थाईलैंड की थिपाचा पुथवोंग को चुना गया है।

ICC पुरुष मई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ खिलाड़ियों की सूची:

1- बाबर आजम (पाकिस्तान)

बाबर आजम के लिए मई महीना काफी अच्छा गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की जिसकी वजह से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को अपने घर में 4-1 से हराया। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बाबर आजम ने 54 रन बनाए जबकि कराची में खेले गए मैच में उन्होंने 117 गेंदों में 107 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। बाबर आजम की इस पारी की वजह से न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने 102 रनों से करारी शिकस्त दी।

2- नजमुल हुसैन शान्तो (बांग्लादेश)

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेली गई सीरीज में नजमुल हुसैन शान्तो ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया। उन्होंने 196 रन बनाए जिसकी वजह से बांग्लादेश ने आयरलैंड को 2-0 से मात दी।

नजमुल हुसैन शान्तो ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 44 रन बनाए जबकि तीसरे वनडे में उन्होंने 35 रन की पारी खेली। दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में नजमुल हुसैन शान्तो ने 93 गेंदों में 117 रन बनाए।

3- हैरी टेक्टर (आयरलैंड)

हैरी टेक्टर को भी ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (मई महीने) के लिए चुना गया है। भले ही आयरलैंड बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज अपने नाम ना कर पाए हो लेकिन टीम की ओर से हैरी टेक्टर ने कमाल की बल्लेबाजी की और पूरी सीरीज में 206 रन बनाए। दूसरे वनडे में उन्होंने 140 रन की जबरदस्त पारी खेली।

ICC महिला मई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ खिलाड़ियों की सूची:

चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)

श्रीलंका महिला टीम के कप्तान जनवरी 2022 के बाद से पहली बार इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से टीम ने बांग्लादेश को 21 से करारी शिकस्त दी। चमारी अटापट्टू ने तीनों ही मुकाबलों में 30 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया था।

2- हर्षिता माधवी (श्रीलंका)

हर्षिता माधवी ने मई महीने में चार मुकाबलों में 170 रन बनाए। एक वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। वनडे में उन्होंने 45 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली वहीं तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में उन्होंने 125 रन बनाए और सिर्फ एक बार अपना विकेट गंवाया। वो श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थी और उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी अपने नाम किया।

3- थिपाचा पुथवोंग (थाईलैंड)

साउथईस्ट एशियाई गेम्स जो कंबोडिया में खेला गया था उसके महिला टी-20 कैटेगरी में थाईलैंड ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। थाईलैंड की ओर से युवा स्पिनर थिपाचा पुथवोंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 मुकाबलों में 11 विकेट झटके। उन्होंने फिलीपींस के खिलाफ 3 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मलेशिया के खिलाफ 3 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मयांमार के खिलाफ उन्होंने 2 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और उनकी इसी गेंदबाज़ी की वजह से थाईलैंड ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ मई 2023 के लिए वोटिंग अकादमी

अफगानिस्तान: हमीद कयूमी और जावेद हमीम; ऑस्ट्रेलिया: स्कॉट बेली और लिसा स्टालेकर; बांग्लादेश: मोहम्मद सिकंदर अली और मोहम्मद आरिफुल इस्लाम रोनी इंग्लैंड: एलिजाबेथ अम्मोन और लिडिया ग्रीनवे; आयरलैंड: गेर सिगिन्स और क्लेयर शिलिंगटन; भारत: एस गोमेश और इरफान पठान; न्यूजीलैंड: मेरिन एंडरसन और क्रेग कमिंग; पाकिस्तान: सवेरा पाशा और सना मीर;

दक्षिण अफ्रीका: ज़ाहियर एडम्स और एशवेल प्रिंस; श्रीलंका: अज्जम अमीन और फरवीज महारूफ; वेस्टइंडीज: डेरेन गंगा और स्टेसी एन किंग; जिम्बाब्वे: डैनियल न्हाकानिसो और ग्रांट फ्लावर; अन्य: अजीत विजयकुमार और डर्क नैन्स।

close whatsapp