IND vs NZ: 2019 की हार का बदला हुआ पूरा, शमी का 7 विकेट हॉल, विराट-अय्यर का शतक, भारत ने फाइनल में जगह की पक्की - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: 2019 की हार का बदला हुआ पूरा, शमी का 7 विकेट हॉल, विराट-अय्यर का शतक, भारत ने फाइनल में जगह की पक्की

भारत ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में किया बेहतरीन प्रदर्शन

India vs New Zealand (Image Credit- Twitter)
India vs New Zealand (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 15 नवंबर, बुधवार को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर, वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है।

साथ ही बता दें कि इस जीत के साथ भारत ने कीवी टीम से साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया है। मैच में भारत को जीत दिलाने में बल्लेबाजी में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अहम योगदान दिया, तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर मैच की दिशा तय की।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल- 1 मैच का हाल

मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो इस मैच में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। मुकाबले में भारत की ओर से कोहली ने रिकाॅर्ड (117) 50वां शतक जमाया, तो श्रेयस अय्यर (105 रन, 70 गेंद) ने भी तूफानी शतक लगाया। तो वहीं कीवी टीम की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो टिम साउदी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला।

तो वहीं इसके बाद जब न्यूजीलैंड भारत से मिले 398 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने 39 रनों के अंदर अपने ओपनर्स डेवाॅन काॅन्वे (13) और रचिन रविंद्र (13) के विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए केन विलियमसन (69 और डेरिल मिचेल (134) ने 181 रनों की साझेदारी कर, कीवी टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश की। लेकिन मोहम्मद शमी ने 32वें ओवर में 2 विकेट निकालकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसके बाद न्यूजीलैंड मैच में वापसी नहीं कर पाई।

दूसरी ओर, मैच में भारतीय गेंदबाजों द्वारा शानदार गेंदबाजी की गई, खासकर मोहम्मद शमी ने। मैच में उन्होंने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

साथ ही इस जीत के साथ भारत ने जारी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। अब उसका सामना 19 नवंबर को सेमीफाइनल 2 (साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया) की विजेता टीम से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में बन सकते हैं ये खास रिकाॅर्ड

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए