IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ टाॅस जीतकर किया बल्लेबाजी करने का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ टाॅस जीतकर किया बल्लेबाजी करने का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है।

India vs Netherlands (Image Credit- Twitter X)
India vs Netherlands (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup: भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 45वां व आखिरी लीग मुकाबला आज 12 नवंबर, रविवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं इस मैच में दोनों टीमों ने कोई भी परिवर्तन नहीं किया है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (India):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

नीदरलैंड्स (Netherlands):

वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वान बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।

IND vs NED हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 2

भारत ने जीते- 2

नीदरलैंड ने जीते- 0

IND vs NED पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

चिन्नास्वामी की पिच स्वाभाविक तौर पर बल्लेबाजों को अधिक मदद करती हुई नजर आती है। शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स की भूमिका भी अहम होगी। 300 से अधिक का स्कोर पिच पर बन सकता है।

पिछले मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि इस मुकबले में इनफाॅर्म भारतीय टीम नीदलैंड पर हावी रह सकती है, लेकिन नीदरलैंड को हल्के में आंकना मैन इन ब्लू को भारी पड़ सकता है। भारत ने अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रनों के अंतर से हराया था, तो वहीं नीदरलैंड को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड से 160 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- Happy Dipawali: भारतीय क्रिकेट टीम ने परिवार संग मनाई दीपावली, देखें वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए