IND vs ENG: Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के ओपनर्स को दिखाया पवेलियन का रास्ता, मलान ने बनाए 16 तो रूट खाता भी नहीं खोल पाए  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के ओपनर्स को दिखाया पवेलियन का रास्ता, मलान ने बनाए 16 तो रूट खाता भी नहीं खोल पाए 

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा है।

India vs England (Image Credit- Twitter X)
India vs England (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच आज 29 अक्टूबर, रविवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा है।

हालांकि, इस टारगेट को बचाते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में इंग्लैंड के दो बड़े विकेट झटक लिए हैं। बता दें कि मैच में बुमराह ने एक ही ओवर में डेविड मलान (16) और जो रूट (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर मलान को बोल्ड आउट किया तो इसके बाद जो रूट को छठी गेंद पर पगबाधा आउट किया।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 7 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जाॅनी बेयरस्टो 13* और बेन स्टोक्स मौजूद हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 29, पहली पारी का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। इसके बाद भारत एक खराब शुरूआत के बाद भी इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाने में कामयाब रही।

दूसरी ओर, इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और डेविड विली को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा क्रिस वोक्स व आदिल रशीद को 2-2 विकेट मिले, तो मार्क वुड 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?

ये भी पढ़ें- Shot of the Day: भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच में Rohit Sharma ने लगाया शाॅट ऑफ द डे, देखें वीडियो 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?