NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान पर दर्ज की 149 रनों से बड़ी जीत, वर्ल्ड कप में हासिल की लगातार चौथी जीत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान पर दर्ज की 149 रनों से बड़ी जीत, वर्ल्ड कप में हासिल की लगातार चौथी जीत 

न्यूजीलैंड के लिए लाॅकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर ने झटके 3-3 विकेट

New Zealand vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)
New Zealand vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 16वां मैच आज 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया है।

मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी के चलते जीत हासिल की, तो वहीं यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम द्वारा रनों से हिसाब से दर्ज की गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है। साथ ही इस जीत के बाद न्यूजीलैंड 8 अंको के साथ पाॅइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप मैच- 16 का हाल:

बता दें कि मैच में अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। तो मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाॅप ऑर्डर के ना चलने के बाद भी, लाथम एंड कंपनी निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाने में कामयाब रही है।

न्यूजीलैंड के लिए विल यंग (54) के बाद ग्लेन फिलिप्स (71) और टाॅम लाथम (68) ने भी हाफ सेंचुरी लगाई। इसके अलावा डेवाॅन काॅन्वे ने 20 और रचिन रविंद्र ने 32 रनों का योगदान दिया। हालांकि, इनफाॅर्म डेरिल मिचेल (1) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।

दूसरी ओर, आपको अफगानिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो तेज गेंदबाज अमतुल्लाह ओमरजई व नवीन उल हक को दो-दो विकेट मिले, तो मुजीब उर रहमान व राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

तो वहीं जब अफगानिस्तान न्यूजीलैंड से मिले 289 रनों का पीछा करने उतरी तो वह कीवी टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे 34.4 ओवर में मात्र 139 रनों पर सिमट गई। अफगान टीम की ओर से सिर्फ रहमत शाह ही 36 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। दूसरी तरफ मैच में कीवी टीम ने शानदार गेंदबाजी की, टीम के लिए लाॅकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर 3-3 विकेट झटके, तो ट्रेंट बोल्ट को 2 और मैट हेनरी व रचिन रविंद्र को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma द्वारा एक गेंदबाज के तौर पर बनाए गए रिकाॅर्ड्स पर एक नजर 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?