PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद कर सेमीफाइनल की उम्मीद रखी जिंदा, शाकिब की सेना वर्ल्ड कप से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद कर सेमीफाइनल की उम्मीद रखी जिंदा, शाकिब की सेना वर्ल्ड कप से बाहर

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

PAK vs BAN (Photo Source: X/Twitter)
PAK vs BAN (Photo Source: X/Twitter)

PAK vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला गया। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवरों में 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। महमूदुल्लाह ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली थी। शानदार गेंदबाजी के बाद धाकड़ बल्लेबाजी दिखाते हुए पाकिस्तान ने 32.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत हासिल की।

PAK vs BAN: शाहीन और वसीम जूनियर ने की शानदार गेंदबाजी

PAK vs BAN, पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। जब लिटन दास 5 गेंदें खेलकर डक पर शाहीन अफरीदी के हाथों पवेलियन लौट गए। फिर नजमुल हुसैन शान्तो (4 रन) और मुश्फिकुर रहीम (5 रन) पर विकेट गंवा बैठे। बांग्लादेश ने सिर्फ 23 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

शुरूआती तीन झटके खाने के बाद लिटन दास और महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। लिटन दास ने (45 रन) और महमूदुल्लाह ने (56 रन) की पारी खेली। वहीं शाकिब अल हसन ने (43 रन) की पारी खेल अहम योगदान दिया।

पाकिस्तानी गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया, वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी 8.1 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। हारिस रऊफ के नाम 2 विकेट वहीं इफ्तिखार अहमद और उस्मा मीर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

यह भी पढ़े- World Cup 2023: तंजीद हसन का विकेट लेते ही बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर गए शाहीन अफरीदी

पाक की ओपनिंग जोड़ी ने दिखाया जलवा

PAK vs BAN, बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को शानदार शुरूआत मिली। अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान के बीच पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई। अब्दुल्ला शफीक 69 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेल मेहदी हसन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे।

वहीं फखर जमान ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के नाबाद 26 और इफ्तिखार अहमद के 17 रन के बल पर जीत दर्ज की। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया।

यहां देखें पाकिस्तान की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp