ICC ने खेल की गति को नियंत्रित करने के लिए स्लो ओवर रेट से संबंधित लागू किए नए नियम  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने खेल की गति को नियंत्रित करने के लिए स्लो ओवर रेट से संबंधित लागू किए नए नियम 

नए नियमों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत अगले साल दिसंबर से अप्रैल के बीच लागू किया जाएगा। 

ICC (Image Credit- Twitter X)
ICC (Image Credit- Twitter X)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट को नियंत्रित करने के लिए कुछ और नए नियमों को अमल में लाने का निर्णय किया है। बता दें कि इन नए नियमों को दिसंबर 2023 से वनडे और टी-20 क्रिकेट में पायलट प्रोजेक्ट के तहल इस्तेमाल में लाने पर भी विचार किया जा रहा है।

आईसीसी ने उठाए ये बड़े कदम

बता दें कि हाल में ही आईसीसी की हुई बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं, जिसमें वनडे और टी-20 क्रिकेट में आईसीसी ने स्टाॅप क्लाॅक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।

इस क्लाॅक के इस्तेमाल के बाद ओवरों के बीच में लिए गए समय को मापा जाएगा और गेंदबाजी टीम ओवर खत्म होने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर शुरू नहीं करती है, तो उसपर ऐसा तीसरी बार करने पर 5 रनों की पेनल्टी लगाई जाएगी।

बता दें कि अक्सर देखा गया है कि गेंदबाजी टीम कभी-कभी गेम की पेस को स्लो करने के लिए अनावश्यक ड्रिंक ब्रेक ले लेती थी, जिसकी वजह से खेल में देरी होती थी। लेकिन अब नए नियम के आने के बाद इसपर नकेल कसी जा सकेगी।

बता दें कि यह निर्णय आईसीसी की वर्ल्ड कप 2023 के बाद अहमदाबाद में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया है। साथ ही स्लो ओवर रेट के अलावा पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दे दी गई। बता दें कि नए नियमों के अनुसार किसी भी पिच का अतर्राष्ट्रीय दर्जा हटाया जा सकता है अगर पांच साल की अवधि में किसी पिच को 6 अंक डीमेरिट पाॅइंट मिलते हैं तो। यह डीमेरिट पाॅइंट पहले 5 थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: लखनऊ सुपर जायट्स से अलग हुए Gautam Gambhir, KRR में हुए शामिल

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए