IND vs SA मैच के बाद ICC ने 'Newlands Pitch' पर लिया बड़ा एक्शन, मिले इतने डिमेरिट पॉइंट्स लगेगा बैन..! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SA मैच के बाद ICC ने ‘Newlands Pitch’ पर लिया बड़ा एक्शन, मिले इतने डिमेरिट पॉइंट्स लगेगा बैन..!

आईसीसी ने न्यूलैंड्स केपटाउन की पिच को असंतुष्ट बताते हुए 1 डिमेरिट पॉइंट दे दिया है।

Newlands Pitch (Photo Source: X/Twitter)
Newlands Pitch (Photo Source: X/Twitter)

ICC Rate Newlands Pitch as Unsatisfactory: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूलैंड्स स्टेडियम केपटाउन में खेला गया था। टीम इंडिया ने इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रचा था। भारत केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियन देश बना था। यह मैच टेस्ट के इतिहास का सबसे छोटा मैच था।

मैच के बाद डीन एल्गर और रोहित शर्मा ने Newlands Pitch को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। मैच अधिकारियों और दोनों देशों के कप्तानों से बात करने के बाद आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने पिच को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद आईसीसी ने बड़ा एक्शन ले लिया है।

आईसीसी ने दिया 1 डिमेरिट पॉइंट

आईसीसी ने Newlands Pitch को असंतुष्ट बताते हुए 1 डिमेरिट पॉइंट दे दिया है। आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने अपने रिपोर्ट में लिखा था, न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था। पूरे मैच के दौरान गेंद तेजी से और कभी-कभी खतरनाक तरीके से उछलती रही। जिससे शॉट खेलना मुश्किल हो गया। कई बल्लेबाजों के दस्तानों पर गेंद लगी और अजीब उछाल के कारण कई विकेट भी गिरे।

यह भी पढ़े- 9 जनवरी – Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मैच में 642 गेंद ही फेंके गए थे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच का दूसरा टेस्ट मैच केवल दो दिनों में खत्म हो गया था और मात्र 107 ओवर (642 गेंद) फेंके गए थे। मैच के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिया था। पहली पारी में टीम इंडिया 153 रन पर पूरे विकेट गंवा बैठी। दूसरी पारी में भी मेजबान टीम 200 का स्कोर पार नहीं कर पाई। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे। भारत ने 79 रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।

यह भी पढ़े- IND v AFG: रोहित-विराट करेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग!, इनके अलावा भारत के पास है और दो ऑप्शन

close whatsapp