Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

9 जनवरी – Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Evening News Headlines
Evening News Headlines

1- टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी की वजह से BCB जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में कर सकता है बदलाव

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज को स्थगित करने पर विचार कर रहा है ताकि अमेरिका की जल्द यात्रा सुनिश्चित की जा सके और टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम वहां की परिस्थितियों के आदी  हो सकें। (यहां पढ़े पूरी खबर)

2- SA20 2024: आकाश चोपड़ा ने SA20 की सफलता के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए बड़ी भविष्यवाणी की

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने बताया कि 2023 में SA20 का पहला संस्करण इतना सफल क्यों रहा और फैंस SA20 2024 से क्या उम्मीद कर सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने JioCinema के दैनिक स्पोर्ट्स शो ‘#AAKASHVANI’ पर कहा: “मैं एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी के साथ जाना चाहूंगा हूं कि SA20 जल्द ही आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी लीग बन जाएगी। मुझे लगता है कि SA20 को पहले सीजन से ही सही दिशा और कंटेंट मिला है। इसके लिए आप ग्रीम स्मिथ और दक्षिण अफ्रीकी जनता को क्रेडिट दे सकते हैं।’ (यहां पढ़े पूरी खबर)

3- BCCI ने 2024-26 घरेलू सीजन के लिए सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Campa और Atomberg Technologies को बनाया Official Sponsor

साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यादगार और शानदार रहा है। टीम ने एशिया कप में जीत दर्ज की है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंची लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। नए साल में टीम इंडिया अब क्रिकेट के पन्नों में नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए तैयार है।

इस बीच BCCI ने भारत में होने वाले मैचों के लिए आधिकारिक स्पॉन्सर की घोषणा कर दी है। रिलायंस कंपनी वाली सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Campa और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी Atomberg Technologiesटीम इंडिया के नए स्पॉन्सर होंगे। (यहां पढ़े पूरी खबर)

4- डेविड वार्नर के रिप्लेसमेंट के लिए स्टीव स्मिथ का बलिदान नहीं देना चाहते उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के संभावित रूप से टेस्ट टीम में डेविड वार्नर (David Warner) की जगह लेने की खबरों पर अपने विचार साझा किए हैं।

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की बल्लेबाजी लाइनअप में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की सेट बल्लेबाजी पोजीशन को डिस्टर्ब कर उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज खिलाना एक अच्छा आईडिया नहीं है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

5- David Warner के किताब से खुलेगा क्रिकेट का सबसे बड़ा राज, जानें किस मामले का होगा पर्दाफाश?

डेविड वॉर्नर ने Prairie Club Fire podcast में एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ऑटोबायोग्राफी लिखने के प्लान के बारे में बात की। वॉर्नर ने बताया कि बुक में उनकी क्रिकेट की जर्नी का विवरण होगा। साथ ही 2018 में हुए सैंडपेपर गेट विवाद को लेकर भी चीजें होंगी जिसके चलते उन पर 12 महीने का बैन लगाया गया था। (यहां पढ़े पूरी खबर)

6- पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी का दावा, WTC ने टेस्ट क्रिकेट को पहुंचाया है काफी नुकसान

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है। वो खुद टेस्ट क्रिकेट की गिरावट को देखकर काफी परेशान है। मार्क बुचर के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ने टेस्ट क्रिकेट को बेहतर करने की जगह उसे और नुकसान पहुंचाया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

7- अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए मोहम्मद शमी; भारतीय क्रिकेटर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवार्ड लेते देख मां की आंखे हुई नम

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को आज 9 जनवरी 2024 को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। (यहां पढ़े पूरी खबर)

8- अपनी रिकवरी को लेकर बोले मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि, वह अपने टखने की चोट से उबरने और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगी। (यहां पढ़े पूरी खबर)

9- “ललित मोदी ने मुझे करियर खत्म करने की धमकी दी”- IPL 2008 को लेकर प्रवीण कुमार का एक और चौंकाने वाला खुलासा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने हाल ही में बताया कि कैसे वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहते थे। 37 वर्षीय ने आरसीबी में शामिल होने के लिए अनिच्छा दिखाई क्योंकि वो शहर उनके होमटाउन से काफी दूर था। उन्होंने कहा कि दिल्ली उनकी पसंदीदा जगह है क्योंकि यह शहर उनके होम टाउन मेरठ के बहुत करीब है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

10- ACB ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे और आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 8 जनवरी को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के आगामी श्रीलंका के ऑल-फॉर्मेट दौरे और फरवरी-मार्च में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहले 2 से 21 फरवरी तक एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन T20I मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी और फिर 28 फरवरी से 18 मार्च तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इतने ही मैचों में आयरलैंड की मेजबानी करेगी। (यहां पढ़े पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए