प्रवीण कुमार ललित मोदी

“ललित मोदी ने मुझे करियर खत्म करने की धमकी दी”- IPL 2008 को लेकर प्रवीण कुमार का एक और चौंकाने वाला खुलासा

मैं आरसीबी के लिए नहीं खेलना चाहता था क्योंकि बैंगलोर मेरे घर से काफी दूर था- प्रवीण कुमार

Praveen Kumar & Lalit Modi (Photo Source: X/Twitter)
Praveen Kumar & Lalit Modi (Photo Source: X/Twitter)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने हाल ही में बताया कि कैसे वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहते थे। 37 वर्षीय ने आरसीबी में शामिल होने के लिए अनिच्छा दिखाई क्योंकि वो शहर उनके होमटाउन से काफी दूर था। उन्होंने कहा कि दिल्ली उनकी पसंदीदा जगह है क्योंकि यह शहर उनके होम टाउन मेरठ के बहुत करीब है।

प्रवीण ने उस वाकये को भी याद किया जब सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी के अधिकारी ने उनसे एक पेपर पर साइन करने के लिया कहा था। 37 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि पेपर साइन करते समय उन्हें कुछ पता नहीं था कि वो एक आईपीएल टीम के कॉन्ट्रेक्ट पेपर पर साइन कर रहे हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज ने बताया कि जब उन्होंने आरसीबी के लिए खेलने से मना किया, तो ललित मोदी ने करियर खत्म करने की धमकी दी थी।

ललित मोदी ने मेरा करियर खत्म करने की धमकी दी- प्रवीण कुमार

द लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान प्रवीण कुमार ने कहा कि, “मैं आरसीबी के लिए नहीं खेलना चाहता था क्योंकि बैंगलोर मेरे घर से काफी दूर था, मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी और खाना भी मेरी पसंद का नहीं था। दिल्ली मेरठ से काफी करीब है, जिससे मुझे कभी-कभार अपने घर जाने का मौका मिल जाता था।

हालांकि, एक व्यक्ति था जिसने मुझसे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए। मुझे नहीं पता था कि यह कॉन्ट्रैक्ट था। मैंने उनसे कहा कि मैं बेंगलुरु के लिए नहीं बल्कि दिल्ली के लिए खेलना चाहता हूं। इसके बाद ललित मोदी ने मुझे फोन किया और मेरा करियर खत्म करने की धमकी दी।

इस इंटरव्यू के दौरान प्रवीण कुमार ने कई और मुद्दों पर भी बात की। उसी दौरान पूर्व भारतीय गेंदबाज ने अनुभवी अंपायर मरे इरास्मस के बारे में भी बात की और कहा कि वो अपना काम सही ढंग से नहीं करते। प्रवीण ने कहा कि, वह एक ऐसे अंपायर हैं जो अपना काम बखूबी नहीं करते। उनके फैसले भयानक हैं।

जब बल्लेबाज आउट नहीं होता है तो वह आउट देता है और जब आउट होता है तो नॉट आउट देते हैं। हम नॉटिंघम में एक टेस्ट मैच खेल रहे थे। मैंने कई ओवर फेंके थे और मेरी गेंद केविन पीटरसन के पैड पर लगी थी। वो विकेटों के सामने थे लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया था। मैंने उससे कहा, ‘तू अंधा वंधा है क्या?’

यह भी पढ़ें: IPL से पहले अफगानिस्तान ने इन फ्रेंचाइजियों को दी गुड न्यूज

close whatsapp