अफगानिस्तान बोर्ड NOC

IPL 2024 से पहले अफगानिस्तान से आई LSG, SRH और KKR के लिए बड़ी खुशखबरी, दूर हुई इन सभी फ्रेंचाइजी की टेंशन

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक को सेंट्रल कॉनट्रेक्ट से बाहर कर दिया था।

Afghanistan Cricket Team. (Image Source: ACB Twitter)
Afghanistan Cricket Team. (Image Source: ACB Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गहन जांच के बाद तीन नेशनल प्लेयर्स- मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक पर पहले लगाए गए प्रतिबंधों को संशोधित किया है। प्रतिबंध में हुए संशोधन के बाद अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय कर्तव्यों और एसीबी के हितों के प्रति उनकी पूर्ण प्रतिबद्धता सुनिश्चित करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर पाएंगे और फ्रेंचाइजी लीग में भी भाग ले पाएंगे। 

खिलाड़ियों द्वारा एसीबी के पास बिना शर्त संपर्क करने और फिर से देश का प्रतिनिधित्व करने की तीव्र इच्छा व्यक्त करने पर, एसीबी ने एक व्यापक जांच शुरू की। इसके बाद एसीबी ने उन पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी है, जिससे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए ‘सीमित’ संख्या में एनओसी की अनुमति मिली है। 

गौरतलब है कि, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी एसीबी ने पिछले महीने टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा था और विदेशी टी20 लीगों में खेलने के लिए एनओसी नहीं प्रदान करने का फैसला किया था। एसीबी ने स्पिनर मुजीब उर रहमान, पेसर नवीन उल हक और फजलहक फारुकी के खिलाफ ये ऐक्शन लिया था।

ACB अध्यक्ष ने NOC को लेकर दिया बड़ा बयान

एसीबी के प्रमुख मीरवाइज अशरफ ने कहा, “हम वास्तव में उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी भविष्य में इसी तरह की असुविधाओं से बचें, क्योंकि हम उम्मीद करते हैं कि वे सर्वोत्तम तरीके से देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसीबी और नियम हम सभी से ऊपर हैं और नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस संबंध में किसी के लिए कोई अपवाद नहीं है। हालांकि, समान प्रकृति के ऐसे मामलों से अधिक सख्ती से निपटा जाएगा, क्योंकि हम अफगानिस्तान क्रिकेट और संगठन प्रतिष्ठा को प्राथमिकता देते हैं।”

आपको बता दें कि, मुजीब उर रहमान को हाल ही में आईपीएल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा था। वहीं नवीन उल हक को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने रिटेन किया था। फजलहक फारूकी को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था। अब ये तीनों प्लेयर्स आगामी आईपीएल सीजन में हिस्सा ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ने लिया बड़ा एक्शन, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को कप्तानी से हटाया

close whatsapp