BAN vs IRE: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच का महामुकाबला ICC.tv पर फैंस देख पाएंगे बिल्कुल FREE
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 9 मई को खेला जाएगा।
अद्यतन - मई 12, 2023 1:09 अपराह्न
बांग्लादेश (BAN) और आयरलैंड (IRE) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 9 मई को इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज के लिए अब तक लोकल ब्राडकास्टर की घोषणा नहीं की है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले आईसीसी ने घोषणा कर दी है कि बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले फैंस आईसीसी टीवी पर फ्री में देख सकते हैं।
आईसीसी टीवी में फ्री में फैंस देख पाएंगे मुकाबला
आईसीसी टीवी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) का ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इसे फैंस फ्री में उपयोग कर सकते हैं। यह Web, iOS और Android पर उपलब्ध है। फैंस ICC.tv पर लॉग इन कर अपना अकाउंट बना सकते हैं। और फ्री में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबलों को लुत्फ उठा सकते हैं।
The @cricketworldcup Super League comes to a conclusion as Ireland take on Bangladesh in a high-stakes series 👊
Watch all the action from the three ODIs LIVE and FREE on https://t.co/F4QZcjJoDV 📺
Series preview 👉 https://t.co/XukNzXQ8RT pic.twitter.com/9w7XviWa9v
— ICC (@ICC) May 9, 2023
वहीं भारतीय फैंस बांग्लादेश और आयरलैंड के मुकाबले को Fancode पर देख सकते हैं। और नॉर्थ अमेरिका के क्रिकेट फैंस Willow TV पर मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड वनडे सीरीज फुल शेड्यूल
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड, पहला वनडे- 9 मई
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड, दूसरा वनडे- 12 मई
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड, तीसरा वनडे- 14 मई
पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
बांग्लादेश (Bangladesh):
तमिम इकबाल (कप्तान), तौहीद हृदोय, नजमुल हसन, शाकिब अल हसन, मेहंदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, इबादस हुसैन, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम
आयरलैंड (Ireland):
पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टैक्टर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंफर, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), स्टीफन डोहनी, एंडी मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, मार्क अडायर
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेली गई पिछली वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। आगामी वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में अक्टूबर से खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह वनडे सीरीज काफी ज्यादा अहम है। दोनों ही टीमें सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी।