ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023: भारत ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023: भारत ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास 

भारत ने पहले महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है।

India Women U19 vs England Women U19, Final (Image Credit- Twitter)
India Women U19 vs England Women U19, Final (Image Credit- Twitter)

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023 India vs England: भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए आज वूमेन टी-20 वर्ल्ड के फाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर कप को अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि पहले मैच में भारत ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन कर इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रनों पर ढेर कर तो उसके बाद बल्लेबाजी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड से मिले 69 रनों के लक्ष्य को 14 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

भारत बनाम इंग्लैंड वूमेन अंडर 19 फाइनल मैच का हाल:

बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शेफाली वर्मा के इस फैसले को एक दम सही कर दिखाया। बता दें कि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 रनों पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से सात बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन रियाना मैकडोनाल्ड गे ने बनाए। तो वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में तीतस संधू, अर्चना देवी और प्रशवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिया। इसके अलावा मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।

तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में भारत ने 3 विकेट खोकर इस टारगेट का 14 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 15 और गुलगड़ी त्रिशा ने 24 रन बनाए। तो वहीं सौम्या तिवारी 24* रन बनाकर नाबाद रही।

close whatsapp