PAK vs SA: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 विकेट से हराया  - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs SA: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 विकेट से हराया 

साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में तबरेज शम्सी ने तो बल्लेबाजी में एडेन मार्करम ने शानदार प्रदर्शन किया।

Pakistan vs South Africa (Image Credit- Twitter X)
Pakistan vs South Africa (Image Credit- Twitter X)

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 26वां मैच आज 27 अक्टूबर, शुक्रवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से 1 विकेट से हरा दिया है।

तो वहीं यह साउथ अफ्रीका की जारी वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत है और इस जीत के बाद वह पाॅइंट टेबल में 10 अंक और बेहतर रनरेट के कारण पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, यह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की चौथी हार है।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड कप मैच- 26 का हाल:

मैच के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दें तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और टीम ने 46.4 ओवर में 270 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 50, सऊद शकील ने 52 और शादाब खान ने 43 रनों का योगदान दिया।

तो वहीं आपको साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो टीम ने शानदार गेंदबाजी की, तबरेज शम्सी को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले, तो मार्को यान्सेन को 3 विकेट मिले। इसके अलावा गेराल्ड कोअत्जी 2 और लुंगी एंगीडी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

दूसरी ओर, जब साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से मिले 271 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को रोमांचक तरीके से 47.2 ओवर में 1 विकेट रहते हासिल कर लिया। अफ्रीकन टीम के लिए एडेन मार्करम ने 91* रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं केशव महाराज (10*) ने विनिंग शाॅट खेला।

तो वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिर में 1 विकेट ना निकाल पाने की वजह से मैच को उन्हें 1 विकेट से गंवाना पड़ा। शाहीन अफरीदी को 3 विकेट मिले, तो हासिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर व उस्मा मीर को 2-2 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: ‘टोफू से लेकर डिम सम्स’ ये है वर्ल्ड कप में Virat Kohli की शानदार डाइट जिससे रहते हैं वे सुपरफिट

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए