IDFC First Bank ने भारत के घरेलू मैचों के लिए टाइटल अधिकार हासिल किए - क्रिकट्रैकर हिंदी

IDFC First Bank ने भारत के घरेलू मैचों के लिए टाइटल अधिकार हासिल किए

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सोनी स्पोर्ट्स को इस बोली प्रक्रिया में मात दी।

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

आईडीएफसी फर्स्ट, जिसकी स्थापना अक्टूबर 2015 में हुई थी उसने साउथ मुंबई के एक पांच स्टार होटल में आयोजित बोली प्रक्रिया में मास्टरकार्ड को हराकर अगले तीन वर्षों के लिए भारत के घरेलू मुकाबले के टाइटल अधिकार को हासिल किया।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सोनी स्पोर्ट्स को इस बोली प्रक्रिया में मात दी। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि सोनी स्पोर्ट्स जो प्रसारण के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है उन्होंने पहली बार टाइटल प्रयोजन के लिए बोली प्रक्रिया में भाग लिया।

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले इसका बेस प्राइस 3.8 करोड़ रुपए में फिक्स किया था लेकिन बाद में मार्केट की स्थिति को देखकर उन्होंने इसे 2.4 करोड़ रखा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने प्रति अंतरराष्ट्रीय मैच 4.2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अधिकार हासिल किए। तीन साल की अवधि के दौरान कुल 56 अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले प्रति अंतरराष्ट्रीय मैच का मूल्य 3.8 करोड़ रुपये था।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और सोनी स्पोर्ट्स को छोड़कर किसी अन्य पक्ष ने इन अधिकारों के लिए बोली नहीं लगाई। निजी बैंक और बीसीसीआई के बीच नया करार एशिया कप के बाद और 50 ओवर के विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ लागू होगा।

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या यो-यो टेस्ट में हुए पास, तो बुमराह समेत इन तीन क्रिकेटरों नहीं देना होगा ये टेस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मीडिया अधिकार की नीलामी 31 अगस्त को होगी

बीसीसीआई को प्रायोजन से लगभग 235 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। यह समझौता अगस्त 2026 तक चलेगा। क्रिकबज के अनुसार, तकनीकी कारणों से किसी कॉर्पोरेट इकाई का प्रतिनिधित्व करने वाली किसी भी एजेंसी को बोली प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी।

डिज्नी स्टार के साथ करार खत्म होने के बाद से बीसीसीआई मीडिया पार्टनर के बिना है। आईपीएल मीडिया अधिकार को अलग-अलग बेचने के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद भारत की क्रिकेट गवर्निंग बॉडी टीवी और डिजिटल अधिकारों को अलग करने के लिए तैयार है।

इसकी नीलामी 31 अगस्त को होगी। डिज्नी स्टार के साथ का अनुबंध ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में खेली जा चुकी तीन मुकाबले की वनडे सीरीज के बाद खत्म हो गया था।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए