रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या यो-यो टेस्ट में हुए पास, तो बुमराह समेत इन तीन क्रिकेटरों नहीं देना होगा ये टेस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या यो-यो टेस्ट में हुए पास, तो बुमराह समेत इन तीन क्रिकेटरों नहीं देना होगा ये टेस्ट

रोहित शर्मा के अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी यो-यो टेस्ट को आसानी से पास कर लिया है। 

Rohit Sharma and  Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 से पहले कर्नाटक के उलूर में भारतीय क्रिकेट टीम का एक 6 दिवसीय फिटनेस और ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया है। तो वहीं इस कैंप के पहले दिन विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या, टीम के वो टाॅप क्रिकेटर रहे, जिन्होंने यो-यो टेस्ट में भाग लिया।

तो वहीं विराट कोहली ने अपने यो-यो टेस्ट के स्कोर को एक इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से फैंस के साथ साझा किया, तो उसके बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों को एक वर्बल चेतावनी देते हुए कहा कि खिलाड़ी ऐसी गुप्त जानकारी किसी और के साथ साझा नहीं कर सकते हैं। हालांकि, रोहित और पांड्या ने यो-यो टेस्ट को पास तो कर लिया, लेकिन उन्होंने कितना स्कोर किया, इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

बता दें कि उलूर में आयोजित इस कैंप से एक करीब से जुड़े सोर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार पीटीआई से कहा- अब यह बात सामने आई है कि कप्तान रोहित और उप-कप्तान हार्दिक ने भी बिना किसी परेशानी के यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि, अभी तक उनका सटीक स्कोर सामने नहीं आएगा। टेस्ट सफल रहा और रिपोर्ट जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंप दी जाएगी।

बुमराह के अलावा इन तीन क्रिकटरों को मिली टेस्ट से छूट

बता दें कि इस ट्रेनिंग कैंप में जसप्रीत बुमराह वो पहले खिलाड़ी थे, जिन्हें यो-यो टेस्ट में सबसे पहले छूट दी गई। इसके अलावा आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ रहे खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप 2023 के लिए जगह बनाई है, उन्हें भी यो-यो टेस्ट से दूर रखा गया है। इन खिलाड़ियो में बुमराह के प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और केएल राहुल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Sanjay Manjrekar ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, देखें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए