"यारी-दोस्ती जरा मैदान से बाहर रखें" - BAN vs NZ ODI के दौरान हुई मांकड़ की घटना पर फूटा एबी डिविलियर्स का गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

“यारी-दोस्ती जरा मैदान से बाहर रखें” – BAN vs NZ ODI के दौरान हुई मांकड़ की घटना पर फूटा एबी डिविलियर्स का गुस्सा

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास का निर्णय एबी डिविलियर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

Ish Sodhi and AB de Villiers. (Image Source: Twitter/X)
Ish Sodhi and AB de Villiers. (Image Source: Twitter/X)

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज AB de Villiers ने हाल ही में बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे के दौरान खेल भावना को लेकर हुए ड्रामे पर अपना मत रखा। दरअसल, बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने मीरपुर में हाल ही में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट किया, जिसे लेकर क्रिकेट बिरादरी के बीच विवाद छिड़ गया।

हसन महमूद ने गेंद डालने से पहले बेल्स गिरा दी, जब उन्होंने देखा कि ईश सोढ़ी क्रीज से बाहर निकल गए हैं। जिसके बाद अंपायर मराइस इरास्मस ने तीसरे अंपायर से मदद ली, जिन्होंने सोढ़ी को रन-आउट घोषित कर दिया। लेकिन फिर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने अपील वापस ले ली, और कीवी स्पिनर को वापस बुला लिया।

BAN vs NZ ODI के दौरान हुई मांकड़ की घटना पर फूटा AB de Villiers का गुस्सा

यह निर्णय एबी डिविलियर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा इस तरह की हरकत को खेल भावना से जोड़ना गलत है, और मैदान में यारी-दोस्ती देखकर फैसले नहीं लेने चाहिए।

यहां पढ़िए: ‘एमएस धोनी ने अकेले नहीं, बल्कि भारत ने वर्ल्ड कप जीता था’- गौतम गंभीर के साथ सुर मिला रहे हैं ABD

एबी डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा: “मुझे इस समय सबसे ज्यादा एक चीज परेशान कर रही है, और वो रन-आउट का नियम है। जब बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद डिलीवर करने से पहले क्रीज छोड़ रहा है, तो यह रन आउट है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने आउट होने के बावजूद ईश सोढ़ी को वापस बुला लिया और मुझे लगता है कि यह सब सही है। मैंने फुटेज देखा।

“आप मैदान से बाहर निकलो”

अगर मैं बोल्ड हो जाता हूं, तो कप्तान मेरे लिए खेद महसूस नहीं कर सकता और मुझे वापस नहीं बुला सकता। सही कहा न? तो, फिर यह रन-आउट का नियम बल्लेबाजों को वापस बुलाने की अनुमति क्यों दे रहा है? आप यह नहीं कह सकते, ‘आह, वह मेरा दोस्त है, उसे वापस बुलाओ।’ मैं इसे खेल भावना के रूप में नहीं देखता, मुझे इस तरह की चीजें देखकर दुख होता है, बहुत निराशा होती है। यह न्यायसंगत विकेट है, यह आउट है। आप मैदान से बाहर निकलो।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए