World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली? एबी डिविलियर्स के सनसनीखेज बयान ने उड़ाए सबके होश! - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली? एबी डिविलियर्स के सनसनीखेज बयान ने उड़ाए सबके होश!

भारत 5 अक्टूबर से आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है।

Virat Kohli And AB de Villiers (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli And AB de Villiers (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर AB de Villiers ने Virat Kohli के वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स ने कहा कि अगर भारत आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीत जाता है तो यह विराट कोहली के लिए अपने वनडे करियर को अलविदा कहने का सर्वश्रेष्ठ समय होगा।

आपको बता दें, अगला आईसीसी वर्ल्ड कप साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा, और कोहली इस मेगा इवेंट का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर कुछ भी कहना अभी मुश्किल है। खैर, आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में स्पॉटलाइट विराट पर होगी और उनका फॉर्म इवेंट में टीम इंडिया की सफलता तय करेगा।

Virat Kohli को CWC 2023 जीत के साथ वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए: AB de Villiers

इस बीच, एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं जानता हूं कि विराट को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना बहुत पसंद है, लेकिन यह कहना बहुत मुश्किल है कि वो उस वर्ल्ड कप में खेलेगा। अगले वर्ल्ड कप में अभी बहुत समय बाकी है, इसलिए आगामी मेगा इवेंट पर फोकस करना बेहतर होगा, और विराट कोहली भी आपको यही बताएंगे, जो मैंने कहा, अगर आप उनसे इस बारे में पूछेंगे।

यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप 2023 से पहले शतक लगाते ही विराट कोहली की बैटिंग पोजीशन छीनने को लेकर बयानबाजी करने लगे श्रेयस अय्यर!

तो, मुझे लगता है कि अगर भारत आगामी वर्ल्ड कप 2023 जीत जाता है, तो विराट के लिए वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का यह बिल्कुल बुरा समय नहीं होगा। अगर मैं विराट की जगह होता तो कहता – ‘मैं शायद अगले कुछ वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट और आईपीएल खेलूंगा, और अपने करियर के आखिरी समय का आनंद लूंगा और परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताऊंगा और फिर सभी को अलविदा कहूंगा’।

“रनों की चाह और जीत की भूख काफी लंबे समय तक रहेगी”

लेकिन विराट इस समय फिटनेस, फॉर्म और मानसिक रूप से शानदार स्थिति में है। उन्हें समय-समय पर आराम दिया जा रहा है, जो मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी चीज है। इसलिए, मुझे लगता है कि विराट में रनों की चाह और जीत की भूख काफी लंबे समय तक रहेगी।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए