इस भारतीय खिलाड़ी के Batting पोजीशन से हैं RP Singh को परेशानी, कहा- टीम मैनेजमेंट उन्हें… - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस भारतीय खिलाड़ी के Batting पोजीशन से हैं RP Singh को परेशानी, कहा- टीम मैनेजमेंट उन्हें…

RP Singh ने कहा कि मेरे अनुसार, अगर आप Ishan Kishan को ODI World Cup के लिए नंबर 5 पर देखते हैं तो उन्हें नंबर 5 पर खेलना चाहिए।

RP Singh (Photo Source: Twitter)
RP Singh (Photo Source: Twitter)

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसको लेकर टीम इंडिया अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन की तलाश कर रही है। बता दें कि आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे और उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से ही केएल राहुल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। फिलहाल वह चोट से उबर रहे हैं और बैंगलोर स्थित एनसीए में हैं। ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप में उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। बता दें कि इससे पहले टेस्ट और ODI सीरीज खेला गया था, जिसमें ईशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। वहीं हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रुद्रप्रताप सिंह यानी आरपी सिंह ने ईशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ईशान को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पांचवें नंबर पर खेलना चाहिए- RP Singh

दरअसल, आरपी सिंह का कहना है कि, ईशान को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कैरिबियाई टीम के खिलाफ बाकी बचे मैचों में पांचवें नंबर पर खेलना चाहिए। खासकर उन्हें अब तक एक सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया गया है, लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल के चयन के लिए उपलब्ध होने के कारण, यह संभावना नहीं है कि किशन को वह जगह मिलेगी। ऐसे में आरपी सिंह का मानना है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें पांचवें नंबर पर आजमाए और उस स्थिति के लिए तैयार करे।

बता दें Jio Cinema से बात करते हुए RP Singh ने कहा कि, मेरे अनुसार अगर आप ईशान को ODI World Cup के लिए नंबर 5 पर देखते हैं तो उन्हें नंबर 5 पर खेलना चाहिए। अगर भविष्य में केएल राहुल उपलब्ध नहीं होते हैं, तो ईशान किशन उनके बैकअप विकल्प हैं। इसलिए उन्हें नंबर 5 पर खेलना सीखना होगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, जब रोहित शर्मा आएंगे तो रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। हालांकि, गिल के प्रदर्शन ने हमारे दिलों को थोड़ा दुखी जरूर किया है। लेकिन फिर भी अगर ये दोनों ओपनिंग करते हैं, तो ईशान किशन को कहां जगह मिल सकती है, वह निचले क्रम पर खेल सकते हैं।

इसके साथ ही RP Singh ने यशस्वी जायसवाल को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, आप किसी खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच नहीं दे सकते। मेरे हिसाब से आपको उन्हें कम से कम तीन, चार या पांच मैच देने चाहिए। एक मैच में आपको निडर एप्रोच देखने को मिलता है। अगर वह रन बनाते हैं तो अगले मैच में भी उसी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ते हैं। अगर वह रन नहीं बनाता है, तो बल्लेबाज थोड़ा पीछे रह जाता है।

यहां पढ़ें: इस खिलाड़ी को हर हाल में Team India में देखना चाहते हैं Aakash Chopra, कहा- वह भारत के लिए किसी…

close whatsapp