रिकी पोंटिंग ने की स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ, कहा- डॉन ब्रेडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिकी पोंटिंग ने की स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ, कहा- डॉन ब्रेडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने……

रिकी पोंटिंग ने कहा कि, वह डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे महान बल्लेबाज होंगे।

Steve Smith - Ricky Ponting
Steve Smith – Ricky Ponting. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लार्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और इस टीम ने 43 रन से इस मुकाबले को जीता था। वहीं एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इस मुकाबले में उन्होंने अपना 32वां टेस्ट शतक लगाया था।

वहीं इसके साथ ही वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में स्टीव स्मिथ सिर्फ रिकी पोंटिंग से कुछ कदम ही पीछे हैं। बता दें पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में कुल 41 शतक लगाएं हैं।

वहीं स्मिथ कम से कम 100 टेस्ट मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खास सूची में अपना नाम दर्ज कराएंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी बन जाएंगे। उन्होंने 59.56 की औसत से 9,113 रन बनाए हैं। वहीं उनके प्रदर्शन पर रिकी पोंटिंग का मानना है कि स्मिथ की उपलब्धियां उन्हें वर्तमान समय का महान खिलाड़ी बनाने के अलावा उनका नाम ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों की सूची में दर्ज होगा।

वह डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे महान बल्लेबाज होंगे- रिकी पोंटिंग 

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में रिकी पोंटिंग ने कहा कि, वह डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे महान बल्लेबाज होंगे। आप इसको लेकर बहस नहीं कर सकते। वह बहुत तेजी से चीजें हासिल कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।

बता दें स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाया। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता और अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को 43 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई। दोनों टीमों के लिए तीसरा टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। वहीं तीसरा टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रलिया यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी और इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बना रहना चाहेगा।

यहां पढ़ें : World Cup Qualifier: बीच टूर्नामेंट में दो प्लेयर्स ने छोड़ा टीम का साथ

close whatsapp