'अच्छा हुआ वो इंदौर टेस्ट नहीं खेला'- केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर के तीखे बोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अच्छा हुआ वो इंदौर टेस्ट नहीं खेला’- केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर के तीखे बोल

भारत के पूर्व बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि मुझे खुशी है कि केएल राहुल इस पिच पर नहीं खेले।

KL Rahul (Image Credit- Twitter)
KL Rahul (Image Credit- Twitter)

इंदौर पिच को लेकर अब तक कई दिग्गज खिलाड़ियों का बयान सामने आ चुका है। वहीं हाल ही में भारत के पूर्व ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह केएल राहुल के लिए बहुत खुश है। दरअसल भारतीय पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत को इस बात की खुशी है कि राहुल इंदौर टेस्ट में नहीं खेल रहे थे क्योंकि ऐसी पिच पर किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना मुश्किल है।

भारत के कप्तान रह चुके श्रीकांत ने आगे कहा कि अगर केएल राहुल इंदौर में खेलते और अगर वहां उनसे रन नहीं बनते तो उससे उनका कॉन्फिडेंस और नीचे जा सकता था। इसलिए मुझे खुशी है कि वह इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। श्रीकांत ने यह बात अपने यूट्यूब शो पर कही।

अच्छा हुआ केएल राहुल इस पिच पर नहीं खेले-श्रीकांत 

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल के बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर श्रीकांत ने कहा कि, सबसे पहली बात, मैं केएल राहुल के लिए बहुत खुश हूं। अच्छा हुआ वो नहीं खेले क्योंकि अगर वो ऐसी पिच पर खेलते, और अगले दो टेस्ट में रन नहीं बना पाते तो उनका करियर खत्म हो जाता। इसलिए अच्छा ही हुआ, वो नहीं खेले। 

मैं साफ-साफ बोल रहा हूं कि ऐसी पिच पर बैटिंग करना बहुत मुश्किल है। चाहे कोई भी बैटिंग कर रहा हो, मुश्किल जरूर होता। कोई भी हो, फिर चाहे विराट कोहली ही क्यों ना हो, ऐसी पिच पर कोई रन नहीं बना सकता। ऐसे में केएल राहुल का नहीं खेलना ही उनके करियर के लिए सही था। 

ऐसी पिच पर बल्लेबाजों का फेल होना तय है- के श्रीकांत 

भारत के पूर्व बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इंदौर की पिच की क्वालिटी पर भी सवाल खड़े किए और उस पर निराशा भी व्यक्त की। बता दें ICC की ओर से होल्कर स्टेडियम की पिच को खराब रेटिंग मिली है। वहीं इंदौर टेस्ट पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि ऐसी पिच पर बल्लेबाजों का फेल होना तय है क्योंकि ऐसी पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है। 

close whatsapp