भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
CWC 2023: IND vs PAK मैच के दौरान भारतीय फैंस की आलोचना करने वाले लोगों पर जमकर भड़के आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा पूरी कहानी 20 या 30 सेकंड की क्लिप में नहीं है।
अद्यतन - Oct 16, 2023 7:06 pm

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अधूरी चीजों को एजेंडा बनाने वाले लोगों पर तीखा प्रहार किया है, जो भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच में भारतीय फैंस के व्यवहार के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इस मैच के दौरान की एक क्लिप वायरल हो रही है, जहां मोहम्मद रिजवान को ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ विदाई दी गई।
ऐसा सिर्फ एक ही आदमी के साथ क्यों हुआ?- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर आपके साथ गलत व्यवहार हो रहा है, यदि आपको कोई समस्या है, हालांकि किसी और कोई कोई शिकायत नहीं है, केवल मिकी आर्थर ने भारतीय फैंस को लेकर नाराजगी जताई है। मैंने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को इस बारे में बोलते हुए नहीं सुना है, लेकिन यदि कोई भी फैंस को लेकर शिकायत कर रहा है, तो आपको यह देखने की आवश्यकता है कि ऐसा सिर्फ एक ही आदमी के साथ क्यों हुआ।
बाकियों के साथ ऐसा क्यों नहीं हुआ? पूरी कहानी 20 या 30 सेकंड की क्लिप में नहीं है। भारत एक बेहद मिलनसार देश है और हम हर किसी के साथ प्यार से पेश आते हैं और बहुत से लोग इसके गवाह होंगे। अगर किसी के पास कोई एजेंडा है, तो वे इसे बढ़ावा दे सकते हैं। आप जो देखते हैं वह हमेशा पूरा सच नहीं होता और सोशल मीडिया पर आधे से ज्यादा समय तो चीजें सच होती ही नहीं है।
‘मिकी आर्थर की शिकायत बेबुनियाद है’
अगर आप एक या दो क्लिप देखते हैं और आपको लगता है कि सबके साथ ऐसा ही हुआ है, तो जरूरी नहीं कि यही सच हो। मिकी आर्थर ने कहा कि डीजे ‘दिल दिल पाकिस्तान’ नहीं बजा रहा था। ईमानदारी से कहूं तो वे नहीं बजाएंगे। कुछ अन्य लोगों ने कहा कि फैंस हमेशा बराबर होने चाहिए। श्रीलंका भी यही बात तब कह सकता था जब वे हैदराबाद में थे।
वे पाकिस्तान की तरह ही हमारे पड़ोसी हैं, लेकिन जब डीजे ने कहा – ‘जीतेगा भाई जीतेगा’, तो पूरी भीड़ ने कहा ‘पाकिस्तान जीतेगा’। श्रीलंका के पक्ष में एक भी आवाज नहीं थी। अगर अफगानिस्तान-इंग्लैंड मैच की बात करें तो दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिला।”