Gautam Gambhir ने बताया Suryakumar Yadav के लिए कौन सी बैटिंग पोजीशन होगी बेस्ट, कहा- SKY से अच्छा परफॉरमेंस कराना है तो...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Gautam Gambhir ने बताया Suryakumar Yadav के लिए कौन सी बैटिंग पोजीशन होगी बेस्ट, कहा- SKY से अच्छा परफॉरमेंस कराना है तो……

Gautam Gambhir ने कहा कि, 15-20 ओवर में सूर्यकुमार यादव फिनिशर का रोल निभा सकते हैं।

Suryakumar Yadav And Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)
Suryakumar Yadav And Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)

ठीक 590 दिनों के लंबे इंतजार के बाद, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान अर्धशतक लगाया। इस महत्वपूर्ण पारी के बाद SKY के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें आगामी विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग XI में जगह मिलेगी?

ऐसे में क्रिकेट जगत के दिग्गज गौतम गंभीर ने इसपर राय दी है। दरअसल उनका मानना है कि, उन्हें आगामी विश्व कप में खेलने के लिए टीम में जगह मिल सकती है लेकिन इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को राय भी दी है।  उन्होंने सूर्या के बैटिंग पोजीशन को लेकर भी बात की।

सूर्यकुमार यादव को नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करना चाहिए- गौतम गंभीर

बता दें स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि, अगर सूर्यकुमार यादव आपकी पहली प्लेइंग इलेवन में हैं तो मैं उन्हें नंबर 6 या फिर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा। लेकिन फिर सबसे बड़ा सवाल यह है कि नंबर 5 पर बल्लेबाजी कौन करेगा?

उन्होंने आगे कहा कि, इस स्थिति में आपको पांचवें नंबर पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को खिलाना पड़ेगा जैसे कि आप हार्दिक पांड्या को छठे नंबर पर खिलाते हैं। 15-20 ओवर में सूर्यकुमार फिनिशर का रोल निभा सकते हैं। लेकिन यह तय करना एक बड़ा फैसला होगा कि आप जडेजा को नंबर 5 पर चाहते हैं या नहीं। सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट में जिस फॉर्म में हैं, वह नंबर 7 पर आ सकते हैं, हालांकि इससे टॉप चार पर काफी जिम्मेदारी आ जाएगी।

दरअसल सूर्यकुमार यादव अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। Sky जिस तरह से टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हैं वैसी बल्लेबाजी वह वनडे में अभी तक नहीं कर सके हैं। ऐसे में टीम इंडिया उनके बैटिंग पोजीशन को लेकर हमेशा विचार विमर्श करती रही है।

यहां पढ़ें: Asian Games 2023 IND W vs BAN W: बांग्लादेश को हरा फ़ाइनल में पहुंची Team India, पूजा वस्त्राकर ने झटके 4 विकेट

close whatsapp