गेंदबाजी में अगर विराट कोहली कोई है तो वो जसप्रीत बुमराह है, उनसे बड़ा नाम और कोई नहीं: हरभजन सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

गेंदबाजी में अगर विराट कोहली कोई है तो वो जसप्रीत बुमराह है, उनसे बड़ा नाम और कोई नहीं: हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आयरलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसकी कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है। जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने हालिया समय में कई महत्वपूर्ण मुकाबलों को मिस किया।

हालांकि अब 18 अगस्त से भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में वो भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आयरलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसकी कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

जसप्रीत बुमराह पिछले 10 महीने से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में है और वहां वो अपनी चोट से उभर रहे हैं। इस साल एशिया कप और भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इन दोनों ही मुख्य टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह का खेलना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है।

काफी लंबे समय के बाद जसप्रीत बुमराह जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार है: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है जिसमें वो कह रहे हैं कि, ‘जसप्रीत बुमराह ने वापसी कर ली है। वो पिछले काफी समय से चोटिल रहे हैं और अब तमाम लोग उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो वापसी कर रहे हैं और उन्हें सीधा कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। जसप्रीत बुमराह को मैं ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं और यही दुआ करते हैं उनकी अब फिर से वो चोटिल ना हो।’

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह ने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों को मिस किया है। आप चाहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कहें या इससे पहले जितने भी क्रिकेट मुकाबले खेले गए हैं उसमें। मैं यह बात पहले भी कहता था और अभी भी कह रहा हूं कि बल्लेबाजी में हम विराट कोहली की बात करते हैं लेकिन अगर गेंदबाजी के विराट कोहली की बात की जाए तो वो जसप्रीत बुमराह है। उनसे बड़ा नाम और कोई नहीं है।’

close whatsapp