विराट कोहली को T20 World Cup 2024 टीम में जगह चाहिए तो IPL में बनाने होंगे इतने रन

विराट कोहली को T20 World Cup 2024 टीम में जगह चाहिए तो IPL में बनाने होंगे इतने रन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2024 की तैयारी में लगे हुए हैं।

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2024 की तैयारी में लगे हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 22 मार्च को खेला जाना है। इस बीच एक खबर सामने आई है की बीसीसीआई जून में होने वाले T20 World Cup 2024 के लिए विराट कोहली को टीम से ड्रॉप करने का प्लान बना रही है। आपको बता दें कि यह सिर्फ रिपोर्ट्स है और इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

इस खबर के सामने आते ही क्रिकेट जगत में काफी चर्चा शुरू हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) को लगता है कि भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की करने के लिए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ा स्कोर करना विराट कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

बता दें कि, विराट कोहली जनवरी में घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। वह पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी दूर रहे।

Virat Kohli को T20 World Cup 2024 खेलने के लिए IPL 2024  में बनाने होंगे इतने रन

डेल स्टेन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ से बात करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि रन बनाना विराट कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे वे वर्ल्ड कप से पहले शानदार फॉर्म में रहेंगे। मैं रनों की संख्या को वैसे ही देखता हूँ जैसे आप अन्य लोगों के बैंक बैलेंस को देखते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”विराट ने पिछले कुछ वर्षों में काफी रन बनाए हैं, जिससे उन्हें वर्ल्ड कप टीम में चुनने में मदद मिलेगी।”

गौरतलब है की पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने ही टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ अकेले दम पर जीत दिलाई थी और पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे। आपको यह तो याद ही होगा की कोहली वर्ल्ड कप से पहले 2 साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने आलोचकों की बोलती बंद कर दी। अब देखना दिलचस्प होगा की बीसीसीआई विराट कोहली को लेकर क्या निर्णय लेती है।

यहां चेक करें- CSK vs RCB Tickets IPL 2024

close whatsapp