RCB को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान, कहा- जब तक टीम के साथ....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान, कहा- जब तक टीम के साथ…….

अगले कुछ मैच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं क्योंकि विकेट गेंदबाजों को ज्यादा मदद कर सकती हैं।

Dinesh Karthik (photo Source: Twitter)
Dinesh Karthik (photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सफर अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इस टीम की ओर से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। RCB की टीम पूरी तरह से इन तीनों ही खिलाड़ियों पर निर्भर है।

वहीं RCB के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भी प्रदर्शन इस सीजन में अब तक अच्छा नहीं रहा है। दरअसल एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक ने कहा, टीम अभी तक उतने मुकाबले नहीं खेली है, ऐसे में टीम जब तक एकजुट होकर नहीं खेलती तब तक जीत पाना मुश्किल है।

बैंगलोर की पिच हमारे लिए 50-50 रहा है- दिनेश कार्तिक 

दिनेश कार्तिक ने कहा कि, कुछ मीटिंग हुई। यह टूर्नामेंट का बहुत ही दिलचस्प हिस्सा है और पॉइंट्स टेबल में भी एक दिलचस्प जगह है। बैंगलोर की पिच हमारे लिए 50-50 रहा है। मुझे लगता है यह कई बार गेंदबाजों के लिए और मध्यक्रम बल्लेबाजों के लिए भी कठिन रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि, अगले कुछ मैच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं क्योंकि विकेट गेंदबाजों को ज्यादा मदद कर सकती हैं। इसलिए रन बनाने के लिए हमें कोई तरीका निकालना होगा जिसे हम बड़ा स्कोर बना सके और इसे डिफेंड कर सकें। अगर आप लीडरबोर्ड को देखें तो पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की लिस्ट में हमारा नाम शामिल है। इससे पता चलता है कि इस सीजन हमने कितना अच्छा खेला है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर हम एकजुट होकर परफॉर्म करने लगेंगे तो फिर हमें रोकना बेहद मुश्किल होगा। बता दें बैंगलोर अपना अगला मैच 1 मई यानी आज लखनऊ के खिलाफ खेलेगी, जो इकाना  स्टेडियम में होगा। वहीं इसे लेकर बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा कि हम यहां जिन परिस्थितयों में खेलने जा रहे हैं उनकी तुलना में LSG के खिलाफ अंतिम परिणाम काफी महत्वपूर्ण होगा।

close whatsapp