पाकिस्तान की हार पर भड़का Kamran Akmal का गुस्सा, कहा- बार बार हारने की आदत........ - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान की हार पर भड़का Kamran Akmal का गुस्सा, कहा- बार बार हारने की आदत……..

कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने कहा कि, दरअसल मुझे लगता है कि हमारी टीम की बैटिंग स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट है।

Kamran Akmal (Photo Source: Twitter)
Kamran Akmal (Photo Source: Twitter)

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का मुकाबला कल (5 October) से शुरू होने जा रहा है, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं सभी टीमें इस टूर्नामेंट का  ख़िताब जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले कुछ अभ्यास मैच भी खेले गए।

बता दें बीते मंगलवार (3 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच अभ्यास मैच खेला गया। जिसे कंगारू टीम ने 14 रनों से जीता। वहीं पाकिस्तान की हार पर इस टीम के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वार्निंग दे डाली।

बता दें Jiocinema का शो AAKASHVANI में कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने कहा कि, दरअसल मुझे लगता है कि हमारी टीम की बैटिंग स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट है। ऐसे में टॉप तीन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर बाबर आजम की निगाहें टिकी होंगी, उनकी फॉर्म महत्वपूर्ण होगी। मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है।

शाहीन अफरीदी ऐसे बॉलर हैं, जो नई बॉल से अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं- कामरान अकमल

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, सिर्फ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ही ऐसे बॉलर हैं, जो नई बॉल से अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं। दरअसल हसन अली लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि वसीम जूनियर अपनी लय में नहीं हैं। हमारे पास शादाब खान जैसा स्पिनर जरूर है, लेकिन वह बीच के ओवरों में विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। अगर पाक ने बॉलिंग में सुधार नहीं लाया, तो वह अच्छी टीमों के खिलाफ 350-375 रन लुटा देगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पाकिस्तान के मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम 10 विकेट के नुकसान पर 337 रन ही बना सकी। बता दें विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर यानि कल खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: World Cup 2023 के पहले मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची New zealand टीम, ट्रेडिशनल अंदाज में हुआ स्वागत

close whatsapp