आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर सुनाया अपना अंतिम फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर सुनाया अपना अंतिम फैसला

आरोन फिंच अगले साल अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्शन में नजर नहीं आएंगे!

Aaron Finch (Image Source: Getty Images)
Aaron Finch (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाहर होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि आरोन फिंच अपने करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे, लेकिन कप्तान कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहते हैं।

आपको बता दें, गत विजेता और मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई, जिसके कारण आरोन फिंच और उनकी टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

नहीं, मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं: आरोन फिंच

आरोन फिंच पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और अब टी-20 क्रिकेट में उनका फॉर्म उन्हें कठिन फैसला लेने पर मजबूर कर सकता है, क्योंकि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में केवल 107 रन बना पाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के T20I कप्तान ने जोर देकर कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय भविष्य के बारे में कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करेंगे, बल्कि खुद को आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) में साबित करने का मौका देंगे, जिसके बाद ही वह कोई भी फैसला लेंगे।

फिंच अगले साल अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्शन में नजर नहीं आएंगे, लेकिन वह अगले महीने 15 दिसंबर से बीबीएल 2022-2023 में मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बीच, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर सभी अटकलों को खारिज कर दिया है।

आरोन फिंच ने चैनल सेवन के हवाले से कहा: “नहीं, मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। अभी तो बिल्कुल भी नहीं। मैं बिग बैश लीग में खेलूंगा और देखूंगा कि मैं कहां हूं, लेकिन मुझे अभी भी टी-20 क्रिकेट खेलने में मजा आ रहा है, मैं अभी भी क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। मेरे पास काफी लंबा ब्रेक है, क्योंकि अगले साल अगस्त तक कोई T20I मैच नहीं है। मेरे पास अपने करियर को लेकर फैसला लेने के लिए अभी भी बहुत समय है। मेरे लिए अब तक का सफर अच्छा रहा है।”

close whatsapp