नवीन उल हक पर लगा 20 महीने का बैन. अब ऑक्शन में फ्रेंचाइजी को करनी होगी उनके रिप्लेसमेंट की तलाश! - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवीन उल हक पर लगा 20 महीने का बैन. अब ऑक्शन में फ्रेंचाइजी को करनी होगी उनके रिप्लेसमेंट की तलाश!

नवीन उल हक को शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने खिलाड़ी समझौते का उल्लंघन करने के लिए यह भारी जुर्माना उठाना पड़ रहा है।

Naveen Ul Haq. (Photo Source: Twitter)
Naveen Ul Haq. (Photo Source: Twitter)

इंटरनेशनल लीग टी20 ने अफगानिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज नवीन उल हक को 20 महीनों के लिए इस लीग में खेलने के लिए बैन कर दिया है। बता दें, नवीन उल हक को शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने खिलाड़ी समझौते का उल्लंघन करने के लिए यह भारी जुर्माना उठाना पड़ रहा है।

दरअसल शारजाह वॉरियर्स ने टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए नवीन उल हक को साइन किया था। नवीन को वॉरियर्स द्वारा एक और साल के विस्तार की पेशकश की गई थी लेकिन सीजन 2 के लिए उन्होंने रिटेंशन नोटिस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। नवीन आईएलटी20 (जनवरी-फरवरी 2023) के पहले सत्र में शारजाह वारियर्स की ओर से खेले थे जिन्होंने इस साल की शुरुआत में उन्हें खिलाड़ी करार की शर्तों के अनुसार रिटेंशन नोटिस भेजा था।

इसके बाद शारजाह वॉरियर्स ने इस विवाद में हस्तक्षेप करने के लिए आईएलटी-20 से संपर्क किया। आईआईटी20 ने पहले तीसरे पक्ष के माध्यम से उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन इसमें वो विफल रहे।

आईएलटी20 की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति जिसमें लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट, सुरक्षा और भ्रष्टाचार रोधी प्रमुख कर्नल आजम और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायद अब्बास शामिल हैं, ने दोनों पक्षों नवीन और शारजाह वारियर्स को अलग-अलग सुना और उनके समक्ष मौजूद सबूतों की जांच की और नवीन पर 20 महीने के प्रतिबंध के अपने अंतिम फैसले से अवगत कराया।

ILT20 के सीईओ ने किया खुलासा

ILT20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा कि, ‘हम इस घोषणा को करने में गर्व महसूस नहीं करते हैं लेकिन सभी पक्षों से उम्मीद की जाती है कि वह अपने अनुबंध का पालन करें और यह स्वीकार करें कि उन्होंने गलत तरीके से दूसरे पक्ष को नुकसान पहुंचाया है। नवीन उल हक शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने अनुबंध दायित्वों का सम्मान करने में विफल रहे और इस वजह से ही लीग ने उनके ऊपर 20 महीने का प्रतिबंध लगाया है क्योंकि इसके अलावा उनके पास भी कोई विकल्प नहीं बचा था।

नवीन के खिलाफ जो फैसला लिया गया है वो दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद लिया गया है। यही वजह है कि हम उनके ऊपर प्रतिबंध लगाने के अलावा और कोई भी दूसरा काम नहीं कर सकते हैं।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए