टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा SA20 को महत्त्व दिए जाने पर मार्क बाउचर ने CSA पर निकाली भड़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा SA20 को महत्त्व दिए जाने पर मार्क बाउचर ने CSA पर निकाली भड़ास

मार्क बाउचर ने कहा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) को शेड्यूल पर एक नजर डालनी चाहिए।

Mark Boucher (Image Source: Getty Images)
Mark Boucher (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट क्रिकेट की जगह SA20 को प्राथमिकता देने के लिए निराशा जाहिर की है। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 4 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने सेकंड-स्ट्रिंग टीम चुनी है।

प्रोटियाज द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवहीन खिलाड़ियों को चुनने का कारण यह है कि जारी SA20 2024 में सभी स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस बीच, मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने खुलासा किया कि वह इस तरह के फैसलों से बेहद निराश हैं और कहा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) को शेड्यूल पर एक नजर डालनी चाहिए।

मैं सच कहूं तो बेहद निराश हूं: Mark Boucher

मार्क बाउचर ने SportsBoom.com के हवाले से कहा: ‘मैं सच कहूं तो बेहद निराश हूं, और इसका खिलाड़ियों से कोई लेना-देना नहीं है। आप उन खिलाड़ियों को दोष नहीं दे सकते, जिनका चयन हो चुका है या जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि CSA को शेड्यूलिंग को देखने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि यह होना चाहिए। अगर मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट में होता, तो मैं काफी निराश होता।

यहां पढ़िए: रोहित शर्मा के T20I क्रिकेट में फ्लॉप कमबैक पर आकाश चोपड़ा ने कहा- ‘जरूरत से ज्यादा कुछ भी हानिकारक है’

मैं यह बात समझता हूं कि न्यूजीलैंड इस टेस्ट सीरीज से पीछे नहीं हटना चाहता है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमें दक्षिण अफ्रीका में बैठकर, अपने आप पर, शेड्यूलिंग पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। CSA को एक रास्ता ढूंढना होगा, जो सही होगा और यही होना चाहिए। SA20 जनता के देखने के लिए अच्छा है।

‘SA20 को बहुत अच्छी तरह से सपोर्ट किया जा रहा है’

SA20 को बहुत अच्छी तरह से सपोर्ट किया जा रहा है, लेकिन हम घर से दूर एक बहुत ही मजबूत न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं। मुझे पता है कि मैं अकेला नहीं हूं, शायद बहुत सारे लोग इस बारे में बात कर रहे हैं, और निराश हैं।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए