'मैं अभी भी वही चेहरे देख रही हूं जो....'- साउथ अफ्रीकी महिला टीम में बड़ा बदलाव चाहती हैं शबनीम इस्माइल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं अभी भी वही चेहरे देख रही हूं जो….’- साउथ अफ्रीकी महिला टीम में बड़ा बदलाव चाहती हैं शबनीम इस्माइल

साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर में शबनीम इस्माइल ने 317 विकेट लिए हैं।

Shabnim Ismail (Photo Source: Twitter)
Shabnim Ismail (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी शबनीम इस्माइल ने मई 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। शबनीम इस्माइल ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लिए हैं। शबनीम ने हाल ही में क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से तीसरी बार महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता।

शबनीम इस्माइल का कहना है कि वह भविष्य में साउथ अफ्रीकी महिला खिलाड़ियों की मदद करना चाहेगी। लेकिन शबनीम इस्माइल का मानना है कि, क्रिकेट साउथ अफ्रीका को महिला टीम के आस-पास के माहौल को ठीक करने की जरूरत है। जिसके बाद ही वह टीम में कोचिंग की भूमिका में शामिल होने पर विचार करेगी।

मैं CSA वापस जाना नहीं चाहती- शबनीम इस्माइल

साउथ अफ्रीका की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शबनीम इस्माइल का कहना है कि वह क्रिकेट साउथ अफ्रीका में जल्द ही शामिल होने का कोई मन नहीं बना रही है। साउथ अफ्रीका महिला टीम में नए कोचिंग स्टॉफ की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट ने कोचिंग स्टॉफ में कोई बदलाव नहीं किया था और यही एक कारण था कि उन्होंने CSA से खुद को दूर कर लिया था।

शबनीम इस्माइल ने टाइम्स लाइव पर बात करते हुए कहा, ‘CSA के संदर्भ में रिटायरमेंट के बाद जहां मुझे मदद करना अच्छा लगेगा, वहीं मैं अपना दिमाग साफ रखना चाहती हूं। मैं इस समय CSA में वापस नहीं जाना चाहती, जहां मैं अभी भी वहीं चेहरे बार-बार देख रही हूं। यह उस कारण का हिस्सा है जिससे मैंने खुद को CSA से दूर कर लिया।’

यह भी पढ़े- Anrich Nortje और शबनिम इस्माइल ने CSA Awards 2023 में टॉप अवार्ड जीते; कगिसो रबाडा के खाते में आए दो अवार्ड

CSA को सही योजना बनाने की जरूरत है- शबनीम इस्माइल

शबनीम इस्माइल का मानना है कि साउथ अफ्रीका के पास कई अनुभवी खिलाड़ी है। शबनीम ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से दर्खास्त किया कि, कोचिंग के लिए उपयुक्त व्यक्तियों को मौका देना चाहिए। शबनीम ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैंने साउथ अफ्रीका सेटअप में जो अनुभव और ज्ञान है उसे देखा है।’

‘यह उनके लिए हैं कि वे वहां जाएं और खुद पर विश्वास करें। ऐसे लोग है जो रिटायर्ड खिलाड़ियों की जगह लेने में सक्षम है और CSA को यह सुनिश्चित करने के लिए सही योजनाएं बनाने की जरूरत है।’

close whatsapp