साउथ अफ्रीका की दिग्गज महिला खिलाड़ी शबनम इस्माइल ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका की दिग्गज महिला खिलाड़ी शबनम इस्माइल ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

शबनम इस्माइल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

Shabnim Ismail (Photo Source: Twitter)
Shabnim Ismail (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका की बेहतरीन महिला गेंदबाज शबनम इस्माइल ने इंटरनेशनल क्रिक्रेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, साउथ अफ्रीका की इस क्रिकेटर की गिनती महिला क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में की जाती थी। उन्होंने अपनी टीम को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

वहीं बुधवार को शबनम इस्माइल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती है और अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।

 

बता दें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शबनीम इस्माइल ने ट्वीट कर लिखा कि, 16 साल अपने देश को प्रतिनिधित्व करने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने और अपने जीवन के अगले अध्याय की ओर बढ़ने का कठिन निर्णय लिया है।

ट्रेनिंग और अपने बेस्ट प्रदर्शन के लिए बहुत त्याग और समपर्ण की जरूरत होती है- शबनीम इस्माइल  

शबनीम इस्माइल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, जैसा की कोई भी एथलीट जानता है कि ट्रेनिंग और अपने बेस्ट प्रदर्शन के लिए बहुत त्याग और समपर्ण की जरूरत होती है और मैं अपने परिवार, खासकर अपने भाई-बहनों और माता-पिता के साथ समय अधिक बिताना चाहती हूं।

वहीं साउथ अफ्रीका बोर्ड के क्रिकेट निदेशक हनोक नकवे ने उनके योगदान की सराहना की और कहा कि वह टॉप लेवल पर अपने साथियों और फैंस द्वारा याद किए जाएगी। वहीं उन्होंने घरेलु क्रिकेट खेलना जारी रखने के शबनीम इस्माइल के इस फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि साउथ अफ़्रीकी टीम और क्रिकेट फैंस उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन वह दुनिया के सभी हिस्सों में अपने घरेलु क्रिकेट के दौरान अगली पीढ़ी के क्रिकेटर को प्रेरित करना जारी रखेगी। वहीं उनके फैंस ने भी उनकी रिटायरमेंट के फैसले पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।